
अहमदाबाद-उदयपुर विमान में बम की अफवाह
अहमदाबाद. अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मंगलवार शाम को 6.15 बजे उदयपुर जाने वाले विमान में बम की अफवाह को लेकर हडक़ंप मच गया।
हवाई अड्डा सूत्रों के अनुसार एलाइंस एयर के विमान के एक यात्री ने विमान में बम होने को लेकर अंदर बैठने से इनकार कर दिया। उसने एक ट्रैवल एजेंसी से टिकट बुक करवाया था। यात्री ने अपने मोबाइल नंबर से टिकट बुक नहीं करवाया था। टिकट बुक कराने वाले के नंबर से फोन पर सूचना दी गई। इस सूचना के आधार पर यात्री ने विमान में बैठने से इनकार कर दिया।
उसके बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान से सभी यात्रियों को नीचे उतारकर विमान की बारीकी से जांच की गई। विमान में संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। विमान में बम होने की बात कहने वाले यात्री से पूछताछ करने पर उसने कहा कि जिस मोबाइल नंबर से सूचना मिली, वह नंबर उसका नहीं है। उसके बाद विमान यहां से रात करीब 9.15 बजे रवाना हुआ।
Published on:
31 Jan 2023 11:37 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
