
हिम्मतनगर. साबरकांठा और अरवल्ली जिलों में दूध उत्पादकों के आंदोलन के चलते साबर डेयरी ने की दूध में प्रतिकिलो फेट के 35 रुपए बढ़ाने की घोषणा की।
सांसद शोभना बारैया के प्रतिनिधि, विधायकों और जिला भाजपा अध्यक्ष व पदाधिकारियों, डेयरी चेयरमैन शामल पटेल, प्रबंध निदेशक सुभाष पटेल और निदेशक मंडल की मौजूदगी में बैठक हुई।
चर्चा के बाद साबर डेयरी के चेयरमैन ने घोषणा की कि इस वर्ष 3.5 लाख पशुपालकों को 960 रुपए के बजाए 35 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 995 रुपए प्रति किलोग्राम फैट के रूप में चुकाए जाएंगे। हालांकि पहले भुगतान की गई राशि के बाद मूल्य समायोजन के रूप में भुगतान साबर डेयरी की सामान्य सभा के बाद किया जाएगा।
Published on:
19 Jul 2025 10:46 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
