
सुरेंद्रनगर में जैन संत से आशीर्वाद लेते पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी। Jain Samaj News राजकोट. पूर्व मुख्यमंत्री Ex CM विजय रूपाणी Vijay Rupani ने कहा कि जैन समाज Jain Samaj के साधु-संत Saint भगवान महावीर Bhagwan Mahaveer के दर्शाए पथ पर समाज को आगे बढ़ाने में प्रयत्नशील हैं। सुरेंद्रनगर Surendranagar जिला मुख्यालय पर अजरामर Ajramar स्थानकवासी Sthanilvasi जैन Jain संघ Sangh की ओर से संचालित नवल प्रकाश धर्म स्थानक में त्रिवेणी Triveni महोत्सव Mahotsav में उन्होंने यह बात कही। रूपाणी Rupani ने कहा कि जैन समाज Jain Samaj में साधु-संत Saint संयम का मार्ग अपनाकर 40-50 वर्ष तक अपनी आत्मा के कल्याण के साथ अन्य लोगों के कल्याण करते हैं। इसके साथ ही भगवान महावीर Bhagwan Mahaveer के संदेश को लेकर अहिंसा, अपरिग्रह, तप के आधार पर चारित्र्य निर्माण कर साधु-संत भगवान महावीर Bhagwan Mahaveer के दर्शाए पथ पर समाज Samaj को आगे बढ़ाने में प्रयत्नशील हैं। रूपाणी Rupani ने जैन संत Jain Saint से आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि झालावाड में जैन समाज Jain Samaj एक प्रभावी समाज Samaj के तौर पर उभरा है, अनेक क्षेत्रों में जैन समाज Jain Samaj प्रमुख स्थान रखता हैं।

प्रदेश के वन व पर्यावरण मंत्री किरीटसिंह राणा ने उपाश्रय के लिए दानदाताओं की सराहना की।

त्रिवेणी महोत्सव में मौजूद जैन समाज के लोग।