24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: मेहसाणा में साक्षी हुंकार महासभा, कांग्रेस के नेताओं का विपुल चौधरी को समर्थन

Sakshi Hunkar Mahasabha, Congress leaders, support, Vipul Chaudhary, Mehsana, Gujarat

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat:  मेहसाणा में साक्षी हुंकार महासभा, कांग्रेस के नेताओं का विपुल चौधरी को समर्थन

Gujarat: मेहसाणा में साक्षी हुंकार महासभा, कांग्रेस के नेताओं का विपुल चौधरी को समर्थन

मेहसाणा. शहर के अर्बुदा भवन में गुरुवार को कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में साक्षी हुंकार महासभा आयोजित की गई। विपुल चौधरी के पशु आहार प्रकरण में गिरफ्तार विपुल चौधरी से जुड़े मामले में मेहसाणा की अदालत में गवाह के रूप में उपस्थित होने के बाद प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया की उपस्थिति में साक्षी हुंकार महासभा आयोजित की गई। इस अवसर पर उत्तर गुजरात के कई कांग्रेसी नेता भी शामिल हुए। महासभा में कांग्रेस के नेताओं ने चौधरी के समर्थन में और भाजपा सरकार के विरोध में अपने बयान दिए। वाघेला ने कहा कि वे भाजपा में शामिल नहीं होंगे। इस हुंकार महासभा में चौधरी समाज के साथ-साथ कांग्रेस के नेता एक स्टेज पर देखने को मिले।

वाघेला, मोढ़वाडिया की अदालत में पेशी

मेहसाणा. पशु आहार घोटाले में गिरफ्तार दूधसागर डेयरी के तत्कालीन अध्यक्ष विपुल चौधरी से जुड़े पशु आहार प्रकरण में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह पूर्व केंद्रीय मंत्री शंकरसिंह वाघेला तथा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढ़वाडिय़ा ने अदालत में पेश हुए। दोनों नेताओं ने मेहसाणा स्थित अदालत के समक्ष गवाही दी।