
दीवार के बच्चन वाला किरदार निभाना चाहते हैं संजय दत्त
अहमदाबाद. जाने-माने फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने कहा कि वे दीवार के अमिताभ बच्चन वाला किरदार निभाना चाहते हैं ।
च्रॉकीज् से अपना फिल्मी करियर आरंभ करने वाले संजू ने कहा कि उन्हें अपने अब तक के फिल्मी सफर में च्मुन्नाभाई एमबीबीएसज् च्वास्तवज्, च्अग्निपथज्, च्कांटेज्, च्सडक़ज्, च्साजनज् व च्खलनायकज् बेहतरीन लगी।
फिल्मी दुनिया में ३७ वर्ष सफर पूरा कर चुके दत्त ने कहा कि उन्हें उनकी माता नरगिस दत्त का प्यार और पिता सुनील दत्त की डांट भी याद है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक बच्चे को टफ लक के साथ बड़ा होना चाहिए।
पब्लिक ने दिया स्टारडम
अब तक १८७ फिल्मों में काम कर चुके दत्त ने यह माना कि वे अपने काम को लेकर काफी इमानदार रहे हैं। कोई भी भले कितना बड़ा स्टार हो जाए, लेकिन उसके पैर जमीन पर होने जरूरी हैं। उन्होंने यह भी माना कि वे आज संजय दत्त पब्लिक की वजह से हैं। पब्लिक ने उन्हें स्टारडम दिया है।
उन्होंने एक्टर बनने वाले युवाओं को यह सीख दी कि यदि उनमें अच्छा करने की क्षमता है तो उन्हें जरूर फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहिए। फिल्म इंडस्ट्री को काफी टफ बाते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी फिल्म या टेलीविजन के लिए कुछ अच्छा करने की कोशिश करनी चाहिए। इसका इंतजार नहीं करना चाहिए कि वे बड़ी फिल्म मिलने पर ही कोई रोल करेंगे। कोई भी रोल हो, लेकिन वह अहम होना चाहिए। सिर्फ बेस्ट शॉट ही आपको सफल बना सकता है।
फोकस लगाकर काम करें
जेल में बिताए गए दिनों के बारे में उन्होंने कहा कि हरेक इंसान के जीवन में अवसाद, तनाव व मुश्किलें आती हैं, लेकिन ऐसे में हिम्मत नहीं हारना चाहिए। किसी भी काम को मन लगाकर करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जेल में उन्हें गार्डनर का काम मिला था जिसके लिए उन्हें प्रतिदिन २ रुपए मेहनताना मिलता था, लेकिन वे इस काम को पूरे फोकस के साथ करते थे।
Published on:
07 Oct 2018 01:13 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
