
पीएम नरेन्द्र मोदी आज करेंगे सरदारधाम छात्रालय का लोकार्पण
अहमदाबाद. पाटीदारों के अग्रणी संगठन सरदारधाम की ओर से वैष्णोदेवी सर्कल के समीप बनाए गए बहुमंजिला छात्रालय 'सरदारधामÓ का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार सुबह वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। वे सरदारधाम के पास ही 200 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे 2500 छात्राओं के रहने-खाने की सुुविधा वाले नए कन्याछात्रालय का भी भूमिपूजन करेंगे। सीएम विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, परषोत्तम रूपाला सहित राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य भी इस दौरान उपस्थित रहेंगे।
सरदारधाम के उपाध्यक्ष जसवंत पटेल एवं टी जी झालावाडिया ने संवाददाताओं को बताया कि 200 करोड़ की लागत से 11670 स्क्वेयर मीटर प्लॉट में बने सरदारधाम छात्रालय में 800 छात्र और 800 छात्राओं के रहने-खाने-पीने की सुविधा है। 1000 कंप्यूटरों की ई-लाइब्रेरी, पुस्तकालय है। प्रवेश द्वार पर सरदार पटेल की 50 फीट ऊंची तांबे की प्रतिमा है, जिसे 3.50 करोड़ की लागत से तैयार कराया गया है। यहां समाज की छात्राओं को एक रुपए टोकन फीस पर जबकि छात्रों को राहत दर पर रहने-खाने की सुविधा दी जा रही है। यहां यूपीएससी, जीपीएससी व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जाती है। जिसमें प्रवेश मेरिट के आधार पर दिए जाते हैं। वर्किंग महिलाओं के लिए भी कुछ कमरे सुनिश्चित किए हैं।
नवनिर्मित इमारत में 450 लोगों की क्षमता का सभागार है। 1000-1000 क्षमता के दो अन्य हॉल हैं। 450 कारों की पार्किंग, 50 से ज्यादा थ्री स्टार रूम हैं। 8 अलग अलग कार्यालय हैं।
भावनगर, वडोदरा, भुज दिल्ली में भी होगी शुरुआत
झालावाडिया ने संवाददाताओं को बताया कि सरदारधाम छात्रालय के प्रादेशिक केन्द्र भावनगर, वडोदरा, भुज, दिल्ली में भी शुरू किए जाएंगे। सूरत, राजकोट, महेसाणा औरनई मुंबई में भी अन्य संस्थान शुरू होंगे। जहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी।
Published on:
10 Sept 2021 08:58 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
