अहमदाबाद

राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम को आज मिलेगा नया नाम

बीसीसीआई सचिव जय शाह करेंगे 'निरंजन शाह स्टेडियम' नामकरण भारत व इंग्लैण्ड के बीच तीसरे टेस्ट मैच से एक दिन पूर्व समारोह में बीसीसीआई अधिकारी टीम इंडिया के खिलाड़ी रहेंगे मौजूद

2 min read
राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम को आज मिलेगा नया नाम

राजकोट. भारत व इंग्लैण्ड के बीच तीसरे टेस्ट मैच से पहले शहर के जामनगर रोड पर स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) स्टेडियम को बुधवार को नया नाम मिलेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह बुधवार शाम को 'निरंजन शाह स्टेडियम' नामकरण करेंगे।

इस समारोह में बीसीसीआई के अधिकारी, वर्तमान और पूर्व क्रिकेटर, टीम इंडिया के सदस्य, सौराष्ट्र रणजी के वर्तमान और पूर्व क्रिकेटर सहित राजनेता, प्रशासन के अधिकारी, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी और आमंत्रित अतिथि उपस्थित रहेंगे।

निरंजन शाह का महत्वपूर्ण योगदान

निरंजन शाह वर्ष 1965 से 1975 के बीच सौराष्ट्र रणजी टीम के खिलाड़ी और कप्तान रहे। उसके बाद उन्होंने लगातार पांच दशकों तक सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव के रूप में कार्य किया। वे टीम इंडिया के मैनेजर थे। वे कई वर्षों तक बीसीसीआई के सचिव भी रहे। उन्होंने राजकोट में अत्याधुनिक स्टेडियम बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

2013 में मोदी-शाह ने किया था उद्घाटन

राजकोट के जामनगर रोड पर 2009 में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विचार के साथ क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी थी कि बुनियादी ढांचा होने पर ही खिलाड़ी अच्छा अभ्यास कर सकेंगे और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर मौका मिलेगा। 2013 में स्टेडियम का उद्घाटन मोदी व निरंजन शाह ने किया था।

ऐसा बना है यह स्टेडियम

फिलहाल यह देश का एकमात्र स्टेडियम है जिसमें सबसे ज्यादा 25 नेट प्रैक्टिस पिच हैं। साथ ही इसे इको-फ्रेंडली भी बनाया गया है। इसका डिज़ाइन निरंजन शाह की ओर से इसलिए चुना गया था ताकि कोई भी दर्शक किसी भी स्टैंड से बिना किसी खंभे या रुकावट के मैच का आनंद ले सकें। उन्होंने देश-विदेश के कई स्टेडियमों का अध्ययन किया था। साथ ही दर्शकों और क्रिकेटरों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया था।

ये रहेंगे मौजूद

इस समारोह में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार, आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल, आईपीएल सदस्य अभिषेक डालमिया,पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर व रवि शास्त्री, विभिन्न राज्य के क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित पूर्व व वर्तमान क्रिकेटर भी मौजूद रहेंगे। नामकरण समारोह के दौरान आतिशबाजी भी की जाएगी।

Published on:
13 Feb 2024 10:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर