30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विकास के लिए शिक्षा की नींव का मजबूत होना जरूरी: पटेल

गुजरात में स्कूल प्रवेशोत्सव शुरू, २५ जून तक चलेगा

2 min read
Google source verification
विकास के लिए शिक्षा की नींव का मजबूत होना जरूरी: पटेल

विकास के लिए शिक्षा की नींव का मजबूत होना जरूरी: पटेल

पालनपुर/गांधीनगर. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ( Chief Minister Bhupendra Patel) ने कहा कि यदि समाज में शिक्षा की नींव मजबूत हो तो हरेक क्षेत्र में आगे बढ़ा जा सकता है। शिक्षा के माध्यम से तकनीक का उपयोग कर व्यक्ति सक्षम बन सकता है। पटेल ने गुरुवार को बनासकांठा जिले की वडगाम तहसील के मेमदपुर प्राथमिक स्कूल से 17वें कन्या केळवणी महोत्सव और स्कूल प्रवेशोत्सव का राज्यव्यापी शुभारंभ किया। उन्होंने मेमदपुर प्राथमिक स्कूल में पहली कक्षा के बच्चों का चॉकलेट से मुंह मीठा कराकर और प्रवेश किट प्रदान कर स्कूल में प्रवेश करवाया। राज्य सरकार ने गुरुवार से शनिवार तक स्कूल प्रवेशोत्सव का आयोजन किया है।
मुख्यमंत्री ने इस स्कूल के दौरे के दौरान स्कूल व्यवस्थापन समिति के सदस्यों के साथ संवाद कर गांव में शिक्षा की स्थिति की समीक्षा की और उसे और बेहतर बनाने का मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर उन्होंने शाला प्रांगण में पौधरोपण भी किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न शैक्षणिक उपलब्धियां हासिल करने वाली गांव की बेटियों का शील्ड और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मान किया।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि देश के ग्रोथ इंजन गुजरात में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए सफल प्रयास किए हैं। इस गति को आगे बढ़ाने के लिए हमारी सरकार कार्यरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयासÓ ध्येय मंत्र के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा जैसे विषयों पर विशेष जोर देकर इसे मजबूत बनाया है।
पटेल ने कहा कि यदि समाज में शिक्षा की नींव मजबूत हो तो हरेक क्षेत्र में आगे बढ़ा जा सकता है। शिक्षा के माध्यम से तकनीक का उपयोग कर व्यक्ति सक्षम बन सकता है।

कक्षा 6 से पढ़ाई जाएगी गीता


शिक्षा राज्य मंत्री कीर्तिसिंह वाघेला ने कहा कि गुजरात सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर रहने के लिए नई शिक्षा नीति को लागू कर आगे बढऩे को प्रयासरत है। विद्यार्थियों में स्कूली जीवन से ही शिक्षा के साथ संस्कार का सिंचन करने के लिए छठी कक्षा से पाठ्यक्रम में भगवद् गीता का समावेश किया है।

Story Loader