
Ahmedabad: खाद्य पदार्थों की पांच इकाइयां सील, 126 नमूने लेकर जांच को भेजे
अहमदाबाद. महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग की ओर से पिछले एक सप्ताह में की गई कार्रवाई में खाद्य पदार्थों की पांच दुकानें सील कर दी गईं। साथ ही 126 के नमूने लेकर जांच को भेजे गए।
महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग ने पिछले एक सप्ताह में 126 नमूने लिए थे उनमें से 21 उपवास में खाए जाने वाले खाद्य पदार्थ के हैं। इसके अलावा खाद्य तेल के 20, बेकरी प्रोडेक्ट्स सात, दुग्ध वाले छह, मिर्च मसाले के चार व 61 अन्य नमूने लिए गए। इन संदिग्ध नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है।
मनपा के अनुसार इस समय अवधि में कुल 700 इकाइयों की जांच की गई। इनमें से 309 में फूड सेफ्टी के नियमों में अनियमितता मिलने पर नोटिस थमाए गए। शहर के जूना माधुपुरा इलाके में हर भोलेनाथ ट्रेडर्स नामक इकाई में बिक्री के लिए रखे गाय के घी से गत आठ जून को लिए गए नमूने के परिणाम की रिपोर्ट खराब (सबस्टैंडर्ड) आई है।
इन इकाइयों को किया गया सील
मनपा की ओर से शहर के वासणा में ललित फूड कोर्ट नामक इकाई को सील किया है। इसके अलावा सरदारनगर में अपना चिकन सेंटर, असारवा तालाब के निकट हेलक मटन सेंटर, सिविल अस्पताल के गेट नंबर छह के निकट श्री चामुंडा भोजनालय और जय गोगा नामक भोजनालय शामिल हैं।
Published on:
06 Aug 2023 10:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
