18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: उच्चतर-माध्यमिक टेट की मुख्य परीक्षा में 36.92 फीसदी उम्मीदवार पास

गुजरात के राज्य परीक्षा बोर्ड (एसईबी) ने मंगलवार को उच्चतर माध्यमिक-शिक्षक अभिरुचि परीक्षा (टेट-एचएस) की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। 17 सितंबर को ली गई इस परीक्षा में तीनों ही माध्यमों-हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती में 41250 उम्मीदवारों ने परीक्षाा दी थी, जिसमें से 15233 उत्तीर्ण हुए हैं।

2 min read
Google source verification
Gujarat: उच्चतर-माध्यमिक टेट की मुख्य परीक्षा में 36.92 फीसदी उम्मीदवार पास

Gujarat: उच्चतर-माध्यमिक टेट की मुख्य परीक्षा में 36.92 फीसदी उम्मीदवार पास

राज्य परीक्षा बोर्ड (एसईबी) की ओर से 17 सितंबर को ली गई उच्चतर माध्यमिक-शिक्षक अभिरुचि परीक्षा (उच्चतर माध्यमिक-टेट) का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। गुजराती, हिंदी और अंग्रेजी तीनों ही माध्यमों का संयुक्त परिणाम 36.92 प्रतिशत रहा।

तीनों ही माध्यमों में 41250 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 36.92 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। शिक्षामंत्री डॉ.कुबेर डिंडोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर इसकी जानकारी दी। मुख्य परीक्षा में पास होने के लिए 60 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है।

राज्य परीक्षा बोर्ड (एसईबी) के तहत गुजराती माध्यम में 40269 उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा दी थी, जिसमें से 14803 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। इन्होंने 200 में से 120 व उससे ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। जबकि 2436 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होने 140 अंक प्राप्त किए हैं। अंग्रेजी माध्यम की बात करें तो अंग्रेजी माध्यम में 792 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 316 उत्तीर्ण हुए हैं। इन्होंने 120 अंक पाए हैं। 90 उम्मीदवारों ने 140 व उससे ज्यादा अंक पाए हैं। हिंदी माध्यम में परीक्षा देने वाले 189 में से 114 उम्मीदवारों ने 120 अंक प्राप्त किए हैं। इसमें से 38 ने 140 व उससे ज्यादा अंक पाए हैं।

हिंदी माध्यम में केवल 1 उम्मीदवार के 80 फीसदी अंक

उच्चतर माध्यमिक टेट के मंगलवार को घोषित परिणाम में प्रतिशत की बात करें तो सबसे ज्यादा 80 अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की संख्या केवल 59 है। इसमें से 56 उम्मीदवार गुजराती माध्यम के हैं। अंग्रेजी माध्यम के केवल दो और हिंदी माध्यम के महज एक उम्मीदवार ने 80 फीसदी अंक पाए हैं। यानि 200 अंक की मुख्य परीक्षा में 160 अंक प्राप्त किए हैं।

अंक जांच के लिए 1-8 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन

राज्य परीक्षा बोर्ड ने परिणाम घोषित करने के बाद परिणाम से असंतुष्ट और अंकों की जांच कराने के इच्छुक उम्मीदवारों से 1 से 8 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने को कहा है। अंक जांच के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना जरूरी है। इसकी भरी हुई फीस को वापस नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन अंक जांच का फॉर्म एक बार ही सबमिट होगा। जिससे सबमिट करने से पहले जरूरी जानकारी जांचने को कहा है।