22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वडोदरा शहर में सुरक्षा बढ़ाई, सोशल मीडिया पर भी नजर

-वडोदरा शहर पुलिस आयुक्त ने की बैठक, निजी सिक्योरिटी एजेंसी से भी संपर्क

less than 1 minute read
Google source verification
vadodara cp

Ahmedabad. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर चल रहे तनावपूर्ण माहौल के बीच वडोदरा शहर में भी सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट पर तो हैं ही सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर रखी जा रही है।

वडोदरा शहर पुलिस आयुक्त नरसिम्हा कोमर ने अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक करने के बाद पत्रकारों को भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था के चाकचौबंद इंतजाम किए हैं।शहर में स्थित ओएनजीसी, अन्य औद्योगिक इकाईयों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई है। उसे बढ़ाया गया है।

शहर में कार्यरत 300 सिक्योरिटी एजेंसी के 10 हजार सिक्योरिटी जवानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उनसे संकलन किया जा रहा है। शहर में पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारी उपलब्ध हैं। शहर व केन्द्र की अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ भी तालमेल बेहतर किया गया है। हथियारों के साथ टीमें तैनात हैं।सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर रखी जा रही है। लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान ना दें और राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी को साझा न करें। असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है।

ड्रोन उड़ाने, पटाखे चलाने पर रोक

उन्होंने बताया कि मौजूदा परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए शहर में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा पटाखे चलाने पर भी रोक लगाई गई है। पटाखे बेचने वाले व्यापारियों से भी फिलहाल पटाखे न बेचने को कहा गया है।