26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

देखें फ्लैट में लगी आग से जान बचाने के लिए कैसे कूद गए लोग

आग बुझाने में 15 गाडि़यों के साथ जुटी फायर ब्रिगेड

Google source verification

अहमदाबाद शहर के हांसोल क्षेत्र में इंदिरा ब्रिज के पास आत्रे ऑर्किड फ्लैट्स की चौथी मंजिल पर फ्लैट में मंगलवार शाम को आग लग गई। आग से बचने के लिए कुछ लोगों को ऊपर से कूदना भी पड़ा। इस घटना में चार लोग जख्मी भी हुए। हालांकि इनमें से कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं बताया गयाहै।आग पर नियंत्रण पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 15 गाडि़यों के दमकल कर्मी पहुंचे। इन कर्मियों ने लगातार पानी का छिड़काव किया। बताया जा रहा है कि एयरकंडीशन मशीन में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। फायर ब्रिगेड के अनुसार आग लगने की सूचना पर घटनास्थल पर टीम पहुंची हैं। 15 गाडि़यों के साथ टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग का धुंआ काफी दूर तक दिखने के कारण अनेक लोग घटना स्थल पर पहुंचे। चौथी मंजिल पर लगी आग पांचवीं तक पहुंच गई। देर शाम तक आग बुझाने की कार्रवाई जारी थी। सूत्रों का कहना है कि भीषण आग से बचने के लिए तीन से चार व्यक्ति ऊपर से कूद गए, जो वीडियो में भी नजर आए। कूदने के बाद उन्हें चोट न लगे इसकी व्यवस्था स्थानीय लोगों और फायर कर्मियों ने की थी।