20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: अमरीका से लौटे बुजुर्ग ने पत्नी की हत्या कर की आत्महत्या की कोशिश

senior citizen tried to commit suicide by killing his wife -भतीजे को वॉट्सएप पर भेजा सुसाइड का मैसेज-फायरब्रिगेड और पुलिस पहुंची तो दोनों मिले थे लहूलुहान

less than 1 minute read
Google source verification
Ahmedabad: अमरीका से लौटे बुजुर्ग ने पत्नी की हत्या कर की आत्महत्या की कोशिश

Ahmedabad: अमरीका से लौटे बुजुर्ग ने पत्नी की हत्या कर की आत्महत्या की कोशिश

Ahmedabad. शहर के सरखेज थाना इलाके में मकरबा के पास स्थित ऑर्चिड एक्जोटिका इमारत में रहने वाले एक बुजुर्ग ने पत्नी की तीक्ष्ण हथियार से वार कर हत्या कर दी और फिर खुद भी अपने ऊपर वार करके आत्महत्या की कोशिश की। यह बुजुर्ग दंपत्ति कुछ महीनों पहले ही अमरीका से लौटा था।
सरखेज थाने के पीआई विक्रम सिंह चावड़ा ने बताया कि किरण भाऊ (72) और ऊषा भाऊ (69) ऑर्चिड एक्जोटिका में रहते हैं। उन्होंने गुरुवार को उनके पालडी निवासी भतीजे कुणाल को वॉट्स एप पर सुसाइड लिखकर मैसेज भेजा। कुणाल ने फायरब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी और वह खुद भी मौके पर पहुंचा। फायरब्रिगेड के जवानों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर देखा तो दोनों ही लहूलुहान हालत में पड़े थे।
प्राथमिक जांच में सामने आया कि किरणभाई ने ऊषा पर पहले तीक्ष्ण हथियार से वार किए फिर खुद अपने ऊपर भी वार कर आत्महत्या की कोशिश की। ऊषाबेन की मौत हो गई। किरणभाई उपचाराधीन हैं। कारण का पता नहीं चल पाया है। किरणभाई के होश में आने पर कुछ पता चलेगा। ये अमरीका रहते थे और नौकरी करते थे। फिर भारत आ गए और यहां रहने लगे।