26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहपुर एवं पालडी रोड सितंबर तक रहेगा वन-वे

शहर में मेट्रो ट्रेन के निर्माण कार्य में तेजी आने के चलते और यह निर्माण कार्य अब शाहपुर और पालडी इलाके में भी शुरू होने जा रहा है। इसे देखते हुए शाहप

2 min read
Google source verification
Shahpur and Paldi road will remain one-way till September

Shahpur and Paldi road will remain one-way till September

अहमदाबाद।शहर में मेट्रो ट्रेन के निर्माण कार्य में तेजी आने के चलते और यह निर्माण कार्य अब शाहपुर और पालडी इलाके में भी शुरू होने जा रहा है। इसे देखते हुए शाहपुर और पालडी शारदा मंदिर स्कूल के पास के मार्ग को वन वे घोषित किया गया है। पुुलिस आयुक्त ए.के.सिंह ने सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी की जो, सितंबर २०१८ तक प्रभावी रहेगी।

इसके तहत दिल्ली दरवाजा से शाहपुर चार रास्ता आने वाला ट्रैफिक शाहपुर चौकी -मेंहदी कुआ-कब्रस्तान कट से शाहपुर चार रास्ते तक वन वे रहेगा। इसी प्रकार मेंहदी कुआ से कब्रस्तान की ओर भी वाहन नहीं आ सकेंगे। लेकिन कब्रस्तान से वाहन मेहंदी कुआ की ओर जा सकेंगे। दूसरी ओर गांधी ब्रिज से अद्वैत आश्रम होते हुए शाहपुर चार रास्ता की ओर नहीं आ जा सकेगा। इसी प्रकार शाहपुर चार रास्ते से राहत सर्कल की ओर भी ट्रैफिक वन वे रहेगा। केवल वाहन राहत सर्कल से शाहपुर चार रास्ता की ओर से जा सकेंगे।

इसकी जगह वाहन दिल्ली दरवाजा से शाहपुर चौकी कब्रस्तान तिराहे से रोंग साइड में होते हुए शाहपुर चार रास्ता होते हुए आयकर चार रास्ते की ओर जा सकेंगे। आयकर चार रास्ते से दूधेश्वर, लाला काका हॉल जाने वाले वाहन अद्वैत आश्रम से राहत सर्कल होते हुए मारवाड़ी चाली, लाला काका हॉल एवं दूधेश्वर की ओर जा सकेंगे।

दिल्ली दरवाजा से दूधेश्वर जाने वाला ट्रैफिक बी.जी.टावर तीन रास्ते से सरकारी लीथो प्रेस तावडीपुरा होते हुए वाहन दूधेश्वर की ओर जा सकेंगे। शाहपुर अंदर जाने के लिए वाहन चालक शाहपुर दरवाजा होते हुए टोरेंट पावर होते हुए जा सकेंगे। दिल्ली चकला से हलीम खडकी की ओर जा सकेंगे। शाहपुर अंदर वाले वाहन चालक शाहपुर चार रास्ता से शंकर भुवन कट होते हुए अद्वैत आश्रम होते हुए लाला काका हॉल जा सकेंगे।

उधर जीवराज पार्क में उमा सेतु सोसायटी चार रास्ते से पालडी इलाके में आए शारदा मंदिर स्कूल मोड तक का मार्ग पर मेट्रो ट्रेन का कामकाज चालू होगा। इसे देखते हुए जीवराज पार्क से उमासेतु सोसायटी चार रास्ते से पालडी में स्थित शारदा मंदिर स्कूल मोड तक का ट्रैफिक वन वे रहेगा। इस रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है।

पालडी में शारदा मंदिर स्कूल से जीवराज पार्क तक का रेलवे पटरी के समानांतर रास्ता वन वे रहेगा। केवल शारदा मंदिर स्कूल टर्निंग से उमा सेतु सोसायटी चार रास्ते तक जा सकेंगे। उमा सोसायटी चार रास्ते से शारदा मंदिर स्कूल तक नहीं जा सकेंगे। वाहन चालक जीवराज हॉस्पिटल वाले बाहर मार्ग से बड़े वाहन ***** भवानी मंदिर वेजलपुर एवं श्रेयंसब्रिज, भीमनाथ महादेव मंदिर तीन रास्ते की ओर आवाजाही कर सकेंगे।