27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वडोदरा के नारी संरक्षण गृह में गूंजी शहनाई

वंदना व शीतल का हुआ विवाह

2 min read
Google source verification
वडोदरा के नारी संरक्षण गृह में गूंजी शहनाई

विवाह में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री मनीषाबेन वकील ।

राजेश भटनागर/जफर सैयद

अहमदाबाद/वडोदरा. शहर के निजामपुरा क्षेत्र में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित नारी संरक्षण गृह में रहने वाली वंदना व शीतल का विवाह दानदाताओं के सहयोग से मंगलवार को हुआ।
निजामपुरा स्थित अंबालाल मेरीज हॉल में वंदना का विवाह आणंद जिले के उमरेठ निवासी रोहित व मीना व्यास के पुत्र विवेक और शीतल का विवाह वडोदरा निवासी अरुण व ऊषा पवार के पुत्र शुभम के साथ हुआ। सुबह बारातियों के साथ पहुंचे दूल्हों का संस्थान की सदस्याओं ने औपचारिक रूप से स्वागत किया। तोरण की रस्म के बाद पारंपरिक रूप से दुल्हनों को मंडप में लाया गया, वहां दोनों जोड़ों का विवाह करवाया गया। इस मौके पर खुशी के आंसू, खुशी का माहौल देखने को मिला।

युवकों के परिजनों ने युवतियों को स्वीकार कर समाज को दिखाई राह : मनीषाबेन
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री मनीषाबेन वकील ने कहा कि दोनों युवकों व उनके परिजनों ने संस्था में रहने वाली युवतियों को अपनाकर समाज को नई राह दिखाई है। उन्होंने दोनों युवतियों के अलावा युवकों व उनके परिजनों के साथ बातचीत कर उन्हें अपने परिवार का हिस्सा महसूस कराया। उन्होंने कहा कि व्यास व पवार परिवारों ने इन युवतियों के नए जीवन की शुरुआत करने में एक अनूठी भूमिका निभाई है।

परिवार सरीखा स्नेह मिला : वंदना

वंदना के अनुसार नारी संरक्षण गृह में उसे परिवार सरीखा स्नेह मिला। उसे परिवार के एक सदस्य की भांति पाला-पोसा गया। जो भी मांगा, वह उसे दिया गया। पैरों पर खड़ी होने का प्रशिक्षण भी मिला। यहां वेस्ट से बेस्ट बनने का अवसर मिला। उमरेठ निवासी उसका पति विवेक व्यास एक निजी कंपनी में कार्यरत है।

आत्मनिर्भर बनी : शीतल

शीतल के अनुसार वह बचपन से संस्था में रही और सभी प्रकार की शिक्षा प्राप्त की। पैरों पर खड़ी होने के लिए व्यावसायिक शिक्षा लेकर पैरों पर खड़ी होने की इच्छा पूरी हो गई। वह संस्था में रहकर ग्लास पेंटिंंग का कार्य कर आत्मनिर्भर बनी। संस्था में रहकर परिवार में मिल-जुलकर रहने, बातचीत करने की जानकारी भी मिली। वडोदरा में न्यू वीआईपी रोड पर रहने वाला उसका पति शुभम पवार भी निजी कंपनी में कार्यरत है।

दानदाताओं ने किया सहयोग

जिला कलक्टर अतुल बी. गोर ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संकल्प को साकार करते हुए नारी संरक्षण गृह की वंदना व शीतल का विवाह दानदाताओं के सहयोग से किया गया. उन्होंने जीवन के नए चरण की शुरुआत करने वाली इन दोनों बेटियों के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए और अधिक सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर कलाकारों ने कई गाने गाए, संस्था की अन्य युवतियां भी विवाह समारोह में शामिल हुईं।
वडोदरा मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी डॉ. राजेंद्र पटेल, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर देसाई, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. सुधीर जोशी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी माधवी चौहान आदि भी मौजूद थे।