19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad : ‘शेषनाग हाईप्रेशर मिस्ट फायर टेंकर व ड्रोन का लोकार्पण

अहमदाबाद फायर ब्रिगेड में आधुनिक संसाधन...

less than 1 minute read
Google source verification
Ahmedabad : 'शेषनाग हाईप्रेशर मिस्ट फायर टेंकर व ड्रोन का लोकार्पण

Ahmedabad : 'शेषनाग हाईप्रेशर मिस्ट फायर टेंकर व ड्रोन का लोकार्पण

अहमदाबाद. शहर की फायर ब्रिगेड में गुरुवार को 'शेषनागÓ हाईप्रेशर मिस्ट फायर टेंकर एवं एक आधुनिक ड्रोन को शामिल कर लिया गया। इससे शहर की फायर ब्रिगेड और आधुनिक होगी। इन दोनों संसाधनों का महापौर बीजल पटेल ने लोकार्पण किया।
महानगरपालिका की ओर से गुरुवार को कांकरिया स्थित गेट नंबर तीन के निकट अद्भुत सुविधाओं वाले संसाधनों का लोकार्पण किया गया। लगभग तीन करोड़ के खर्च वाले इन संसाधनों में पांच हजार लीटर पानी की टंकी, पांच सौ मीटर हाई प्रेशर हॉज, सौ किलोग्राम प्रेशर की क्षमता वाला पंप, तीन सौ मीटर की दूरी से रिमोट कंट्रोल से ऑपरेट होने वाले रोबोट भी शामिल है। यह हाईप्रेसर मिस्ट फायर टेंकर १४४० वॉट की एलईडी फ्लड लाइट सुविधा, धुंए में फंसे हुए व्यक्ति या आग को ढूंढ सके ऐसे आधुनिक कैमरे से सुसज्जित है। इसके अलावा १५० मीटर की ऊंचाई तक पहुंचने वाले ड्रोन को फायर सीक्युरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया की गुजरात इकाई ने भेंट किया है। यह ड्रोन इतना आधुनिक है कि इसके माध्यम से आग पर बहुत जल्द नियंत्रण पाया जा सकता है। महापौर बीजल पटेल एवं मनपा के अन्य पदाधिकारियों ने 'शेषनागÓ और ड्रोन का लोकार्पम किया।