28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat News : राजकोट के शिक्षा घोटाले में क्राइम ब्रांच का हैरतअंगेज खुलासा

54 विद्यालयों के 8500 विद्यार्थी पास, 250 नौकरी लेने में सफल फर्जी मान्यता के स्कूल, पांच आरोपी गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Gujarat News : राजकोट के शिक्षा घोटाले में क्राइम ब्रांच का हैरतअंगेज खुलासा

Gujarat News : राजकोट के शिक्षा घोटाले में क्राइम ब्रांच का हैरतअंगेज खुलासा

राजकोट. शिक्षा क्षेत्र में देश के बड़े घोटालों में से एक फर्जी स्कूल घोटाले में जांच कर रही राजकोट क्राइम ब्रांच की टीम रोज नए-नए खुलासे कर रही है। राजकोट, अमरेली, दिल्ली, जामनगर समेत अन्य शहरों में रहने वाले आरोपियों ने बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एज्युकेशन दिल्ली के नाम से फर्जी ट्रस्ट बनाकर इसके जरिए जसदण, अमरेली, राजकोट समेत देश के 14 राज्यों के 49 शहरों के 54 स्कूलों को मान्यता दी थी। वर्ष 2010-11 से शुरू हुए घोटाले में अब तक 8500 से अधिक विद्यार्थी पढ़ाई कर चुके हैं। वहीं इनमें से 250 से अधिक विद्यार्थियों को नौकरी भी मिल चुकी है। क्राइम ब्रांच के इस खुलासे से शिक्षा जगत में हड़कंप मच गया है।


राजकोट क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त डॉ पार्थराजसिंह गोहिल, पीआई जे वी धोला और वाई बी जाडेजा ने बताया कि 9 मई को राजकोट के नानामवा रोड स्थित एसईआईटी एजुकेशन के कार्यालय से जयंती सुदाणी सरकार से बिना किसी मान्यता प्राप्त किए विद्यार्थियों को कोर्स कराए बगैर अलग-अलग फर्जी प्रमाण पत्र देता था। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो कई अन्य मामलों का खुलासा हुआ। आरोपी जयंती ने अमरेली के केतन जोशी, दिल्ली के तनुजासिंह, जामनगर के जितेन्द्र पीठडिया, राजकोट के पारस लाखाणी और कोरोना से जान गंवाने वाले अशोक लाखाणी के साथ मिलकर बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एज्युकेशन दिल्ली नामक फर्जी ट्रस्ट बनाया था। इस ट्रस्ट के जरिए 54 स्कूलों को मान्यता दी गई।

हर विद्यार्थी से लेते थे फीस के 16 हजार
इस बोर्ड को अवैध ठहराए जाने के बाद भी आरोपियों ने वर्ष 2010-11 से 2019-20 तक जसदण, अमरेली, राजकोट समेत 54 स्कूलों को मान्यता दी। प्रत्येक विद्यार्थी से 16000 रुपए फीस लेते थे। बाद में बोर्ड का काम राजकोट के खोडियारपरा में अशोक लाखाणी के स्कूल से होता था। अशोक की मौत के बाद उसके पुत्र ने पूरा काम संभाल लिया था। स्कूल भवन नगर नियोजन के अधिग्रहण क्षेत्र में जाने की वजह से बोर्ड का कार्यस्थल बदलने की जरूरत पड़ी। सभी ने मिलकर 17 लाख रुपए में केतन जोशी को बोर्ड बेचने का निर्णय किया। इसके पहले केतन, जयंती, परेश आदि आरोपियों ने गुजरात में अहमदाबाद, करजण, राजकोट, जसदण, वडोदरा, अमरेली के अलावा देश के अलग-अलग शहरों में फर्जी ट्रस्ट के जरिए स्कूलों को मान्यता प्रदान कर दी थी। मामले में क्राइम ब्रांच ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राजकोट के परेश व्यास की तलाश की जा रही है।