
सिद्धपुर : बॉल देने की बात पर बच्चे को जमीन में दफनाने की धमकी
पाटण. जिले की सिद्धपुर तहसील के काकोशी गांव में क्रिकेट मैच के दौरान गेंद देने की बात पर मारपीट के बाद बच्चे को जमीन मेें दफनाने की धमकी दी गई। हमले के दौरान उसके पिता का हाथ का अंगूठा काटने का मामला सामने आया है। सात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। बनासकांठा जिले की वडगाम तहसील के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।काकोशी गांव निवासी कीर्ति वणकर रविवार शाम को गांव के आई डी सेलिया स्कूल में क्रिकेट मैच देखने पहुंचे। उनके बेटे हर्षिद उर्फ रुद्र का जन्मदिन था, उस समय धनपुरा वीड गांव के कुलदीपसिंह राजपूत टेनिस बॉल मैदान पर देने पर हर्षद से नाराज हो गया। उसे जमीन में दफनाने की चेतावनी दी। कीर्ति के भाई धीरजकुमार वणकर ने इस पर आपत्ति जताई। मैच खत्म होने के बाद वे पानी की टंकी के पास बैठे थे। उस समय पड़ोस के गांव के दो-तीन युवक दो वाहनों से वहां पहुंचे और आपस में समझौता हो गया।
समझौता होने के बाद देर शाम को कीर्ति एक स्कूल के समीप चाय की लॉरी के निकट बैठे थे। उस समय सिद्धराजसिंह, राजू उर्फ राजदीप, जसवंतसिंह, चकुभा, महेंद्रसिंह, कुलदीपसिंह तीन-चार कार से वहां पहुंचे। अभद्र व्यवहार कर तलवार से वार कर दिया। हमले में कीर्ति के बाएं हाथ का अंगूठा कट गया। वह नीचे गिरा, तभी अन्य युवकों ने पिटाई की ओर वे सभी फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने घायल कीर्ति को काकोशी से एंबुलेंस से पालनपुर के निजी अस्पताल में पहुंचाया। वहां से अंगूठे की प्लास्टिक सर्जरी के लिए अहमदाबाद भेजा गया। घायल के भाई धीरजकुमार ने सात हमलावरों के खिलाफ काकोशी थाने में मामला दर्ज करवाया। शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना के बारे में जानने के बाद, वडगाम के कोंगी धाराभाष्य और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने सोमवार को घायलों का दौरा किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
वडगाम के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने पीडि़त से गुजरात कांग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के चेयरमैन हितेंद्र पीठडिया के साथ पुलिस महानिदेशक विकास सहाय से मुलाकात कर आरोपी के खिलाफ जुवेनाइल एक्ट, पॉक्सो, 120-बी, आईपीसी-34 और 307 की धाराएं लगाने की मांग की। मेवाणी ने मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
सिद्धपुर के उपाधीक्षक के के पंड्या के अनुसार रविवार शाम को झगड़ा हुआ था, कुल सात आरोपियों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान आरोपी सिद्धराजसिंह के भी घायल होने की जानकारी मिली है।
Published on:
06 Jun 2023 11:45 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
