20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

VIDEO: सिंधी समाज ने किया मेधावी छात्रों का सम्मान

sindhi samaj, culture programme, faliciate, children: बच्चों सांस्कृतिक कार्यक्रम में दी प्रस्तुति

Google source verification

अहमदाबाद. अडालज स्थित सिंधु सदन में जय झुलेलाल सिंधी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें एक से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त छात्रों और प्रतिभाशाली व्यक्तियों का सम्मान किया गया। समाज के अग्रणियों ने विद्यार्थियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह के दौरान समाज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया, जिसमें डांस, गीत-संगीत और हास्य की प्रस्तुति दी। समाज के लोगों ने बच्चों की हौसला आफजाई की।

ट्रस्ट के फाउंडर ट्रस्टी राज मेघाणी ने कहा कि इस वर्ष के अंत तक ट्रस्ट की ओर से डायालिसीस ऑन व्हील एम्बुलेंस की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसके जरिए जरूरतमंदों को डायालिसीस की जाएगी। बाद में चरणबद्ध तरीके से एम्बुलेंस का विस्तार किया जाएगा। ट्रस्ट की ओर से समाज के विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति जागरुकता लाने समारोह किए जाते हैं। समारोह में राजू वाधवानी समेत समाज के अग्रणी मौजूद रहे।