27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनपा के छह सफाईकर्मी ने पीया फिनाइल

जूनागढ़ महानगरपालिका (मनपा) के सफाई कर्मचारियों ने फिक्स वेतन पर नौकरी दिलाने की मांग के साथ बुधवार को रैली निकाली और छह कर्मचारियों ने मनपा...

2 min read
Google source verification
Six cleaners from MNP

Six cleaners from MNP

जूनागढ़।जूनागढ़ महानगरपालिका (मनपा) के सफाई कर्मचारियों ने फिक्स वेतन पर नौकरी दिलाने की मांग के साथ बुधवार को रैली निकाली और छह कर्मचारियों ने मनपा आयुक्त कार्यालय के सामने फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। एक साथ छह कर्मचारियों की ओर से किए गए आत्महत्या के प्रयास के चलते भगदड़ मच गई। सभी को अस्पताल पहुंचाया। बाद में मनपा आयुक्त के आश्वासन के चलते कर्मचारियों ने आंदोलन पांच दिनों के लिए स्थगित किया है।

जानकारी के अनुसार मनपा क्षेत्रों में सफाई का कार्य करने वाले ८४ कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग से नौकरी पर ्ररखा गया है। ऐसे में फिक्स वेतन की मांग को लेकर कर्मचारी बुधवार को बस स्टैंड के निकट पहुंचे और रास्ता रोको आंदोलन किया।

बाद में मनपा कार्यालय के सामने पहुंचे और मनपा आयुक्त से मिलने की जिद की। इस दौरान छह कर्मचारियों ने फिनाइल पी लिया, जिसके चलते हंगामा मच गया।
दूसरी ओर, सफाई कर्मचारियों की मांग के संबंध में मनपा आयुक्त व उपायुक्त ने चर्चा शुरू की, लेकिन कर्मचारियों की मांग सरकार की मंजूरी के बिना स्वीकार करना संभव नहीं है, ऐसे में मनपा आयुक्त ने ५ दिनों में सरकार से पेशकश का आश्वासन दिया है।

गोदाम से मिला लापता व्यापारी का शव

देवभूमि द्वारका जिले के खंभाळिया निवासी व्यापारी का शव मंगलवार शाम को दुकान के निकट बने गोदाम से मिला, जो पिछले छह दिनों से लापता थे। प्रारंभिक जांच में आर्थिक स्थिति से परेशान होकर आत्महत्या करने की आशंका है।

जानकारी के अनुसार खंभाळिया में रामनाथ सोसायटी निवासी धीरेनभाई सोनैया (४८) की जोधपुर नाका क्षेत्र में दुकान है। धीरेनभाई अभी आने की कहकर गुरुवार को घर से निकले थे। इसके बाद घर नहीं लौटने से परिजनों ने तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इस दौरान दुकान के निकट बने गोदाम से बदबू आने के कारण आसपास के लोगों ने परिजन व पुलिस को जानकारी दी, जिससे पुलिस स्थल पहुंची। गोदाम अंदर से बंद होने के कारण दरवाजा तोडक़र प्रवेश किया तो धीरेन का शव दिखाई दिया। शव क्षत-विक्षत हालत में मिला, जिसके पास एक कीटनाशक की थैली मिली। पुलिस को आशंका है कि धीरेनभाई ने आत्महत्या की है।

मूलरूप से कल्याणपुर तहसील के मेवासा गांव निवासी धीरेन भाइयों के साथ खंभाळिया में दुकान करते थे। पिछले छह महीने से व्यवसाय अच्छा नहीं चलने के कारण कर्जा बढ़ गया था। मंगलवार शाम को शव की अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुड़े।