
Gujarat election 2022: स्मृति ईरानी का दावा, गुजरात में बनेगी भाजपा सरकार
Gujarat election 2022: स्मृति ईरानी का दावा, गुजरात में बनेगी भाजपा सरकार
केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि पहले चरण के मतदान में जनता ने भाजपा को समर्थन दिया है। उन्होंने दावा किया कि गुजरात में फिर एक बार भाजपा की सरकार बनने वाली है।
पहले चरण में 63 प्रतिशत से ज्यादा का मतदान हुआ है, यह ज्यादा चिंताजनक आंकड़े नहीं हैं। फिर भी दूसरा चरण बाकी है। ऐसे में वे भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते वे सभी मतदाताओं से अपील करती हैं कि सभी मतदाता को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। यह उनका अधिकार भी है और लोकतंत्र के प्रति उनकी जिम्मेदारी भी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील कर रहे हैं।
गुजरात की चिंता छोड़ दें सचिन पायलट
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जिस कांग्रेस से राजस्थान में सचिन पायलट संभाले नहीं जा रहे हैं, वे गुजरात की चिंता छोड़ दें तो अच्छा है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि ठोस मुद्दे तो भाजपा लेकर आई हैं। विपक्षी दल कांग्रेस ने तो पीएम मोदी को अपशब्द कहने के अलावा कोई ठोस मुद्दा ही चुनाव में नहीं रखा। इस बार लगता है कि गांधी परिवार ने गुजरात चुनाव का बहिष्कार किया है। वे यहां के मतदाता और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने ही नहीं आए।
Published on:
02 Dec 2022 10:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
