Ahmedabad. एशिया के सबसे बड़े अहमदाबाद स्थित सिविल अस्पताल Civil hospital में शनिवार से और एक अनूठी सेवा शुरू की जाएगी। फॉलोअप के लिए आने वाले मरीजों को एसएमएस SMS से सूचित किया जाएगा।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने इस नई पहल के ब ारे में कहा कि अस्पताल में एक बार ओपीडी में आ चुके मरीजों को दोबारा जांच के लिए आने की सूचना एसएमएस से दी जाएगी। एसएमएस के आधार पर आने वाले मरीजों को अस्पताल आने के दौरान सुबह साढ़े आठ बजे ओपीडी विभाग में मिलना होगा। जहां चिकित्सकों को पूर्व के उपचार के दस्तावेज दिखाने होंगे। उनके अनुसार मरीजों के हित को ध्यान में रखकर यह पहल की गई है ताकि मरीजों को जल्दी और आसानी से बेहतरीन इलाज उपलब्ध हो सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस पहल से मरीजों को काफी लाभ होगा।