24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Somnath Temple सोमनाथ मंदिर में सोमेश्वर महापूजन के स्लॉट का समय बढ़ाया

Somnath Temple देश का प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर

less than 1 minute read
Google source verification
Somnath Temple सोमनाथ मंदिर में सोमेश्वर महापूजन के स्लॉट का समय बढ़ाया

Somnath Temple सोमनाथ मंदिर में सोमेश्वर महापूजन के स्लॉट का समय बढ़ाया

Somnath Temple प्रभास पाटण. देश के प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर में सोमेश्वर महापूजन के लिए पंजीकरण की बढ़ती संख्या को देखते हुए सोमनाथ ट्रस्ट की ओर से पूजा विधि के स्लॉट का समय बढ़ा दिया गया है।
गिर सोमनाथ जिले में प्रभास पाटण-सोमनाथ स्थित सोमनाथ ट्रस्ट के महा प्रबंधक विजयसिंह चावड़ा के अनुसार सुबह 8, 9 व 10 बजे से एक-एक घंटे के तीन स्लॉट में सोमेश्वर महापूजन कर भक्तों ने सोमनाथ महादेव का आशीर्वाद लिया। सुबह के साथ दोपहर में 3, 4 व 5 बजे से एक-एक घंटे के तीन स्लॉट भी शुरू किए गए हैं।
एक बार पंजीकरण करवाने पर एक निश्चित संख्या में परिवार (पांच लोग) को सोमेश्वर महापूजन की पूजा का विशेष लाभ मिल सकेगा। इसके लिए सोमनाथ ट्रस्ट की वेबसाइट पर ऑनलाइन और मंदिर के पूजा काउंटर पर ऑफलाइन पंजीकरण करवाया जा सकता है।

गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता अक्षयकुमार ने देश के प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर में मंगलवार को पहली बार सोमेश्वर महापूजन किया था।
गिर सोमनाथ जिले में प्रभास पाटण-सोमनाथ स्थित सोमनाथ मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों व श्रद्धालुओं के लिए सोमनाथ ट्रस्ट की ओर से मंगलवार से सोमेश्वर महापूजन पूजाविधि की शुरुआत की गई थी।

Somnath Temple ऐसे होगा महापूजन

सोमनाथ महादेव के सानिध्य में सोमेश्वर महापूजा के पूजन का संकल्प, गणपति का ध्यान, कलश में वरुणदेव व समस्त तीर्थों का आह्वान, भगवान सोमनाथ महादेव का ध्यान कर दूध, दही, घी, शहद, शक्कर समेत पंचामृत व चंदन, अत्तर, भस्म आदि से स्नान करवाकर रुद्रसूक्त के 66 मंत्रों से भगवान सोमनाथ महादेव का अभिषेक किया जाएगा। उसके बाद वस्त्र, जनेऊ, चंदन, चावल, फूल, माला, बिल्व पत्र, अबीर, गुलाल, धूप, दीप, नेवैद्य, मुखवास, नीराजनम, मंत्र पुष्पांजलि, प्रदक्षिणा व प्रार्थना आदि उपचारों से पूजा की जाएगी।