
Ahmedabad News, lock down, somnath temple will remain closed till 3 may : सोमनाथ महादेव मंदिर 3 मई तक रहेगा बंद
प्रभास पाटण. गिर सोमनाथ जिले में प्रभास पाटण स्थित प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर आगामी 3 मई तक बंद रहेगा।
सोमनाथ ट्रस्ट के महा प्रबंधक विजयसिंह चावड़ा के अनुसार प्रधानमंत्री की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन आगामी 3 मई तक बढ़ाया गया है, इसलिए सोमनाथ मंदिर भी 3 मई तक बंद रखने का निर्णय किया गया है।
उन्होंने इस दौरान सरकार की सूचनाओं की कड़ाई से पालना कर घरों में ही रहने की सलाह सभी भक्तों से की है। उन्होंने घर बैठे ही सोमनाथ महादेव के दर्शन करने के लिए ट्रस्ट की वेबसाइट व ट्रस्ट के सोशल मीडिया का उपयोग करने की अपील की है।
ट्रस्ट व डोंगरेजी महाराज अन्न क्षेत्र की ओर से जरूरतमंदों व बेघर लोगों के लिए दोनों समय भोजन की व्यवस्था की जा रही है, यह व्यवस्था भी आगामी 3 मई तक जारी रहेगी। राजकोट के डी.केे. ज्वेलर्स की ओर से ट्रस्ट को भोजन पैकेट के लिए 51 हजार रुपए का दान दिया गया है।
Published on:
14 Apr 2020 10:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
