सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट को लिखा पत्र
आणंद. महमूद गजनवी के सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण कर यहां से लूटी गई करोड़ों की संपत्ति की घटना को करीब 1000 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस लूटी गई संपत्ति को अब अफगानिस्तान से वापस लाने की मुहिम शुरू की गई है।
यह मुहिम जूनागढ़ के नवाब परिवार से ताल्लुक रखने वाले और आणंद निवासी मजहर खान पठाण ने आरंभ की है। हालांकि उनके पिता निसार खान पठाण ने यह मुहिम चलाई थी। लेकिन वर्ष 2001 में उनकी मौत के 21 वर्ष बाद अब उनके पुत्र मजहर ने अपने पिता की इच्छा को पूरी करने की ठानी है।
मजहर ने इस मुहिम को फिर से बुलंद करने के लिए इस संबंध में सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट को पत्र लिखा है। साथ ही वे इसके लिए प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से भी गुहार लगाएंगे। उनके पिता निसार खान ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और वी पी सिंह से इस तरह की गुहार लगाई थी।
इतिहास के अनुसार महमूद गजनवी ने वर्ष 1025 में सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण कर मंदिर से 6 टन सोना, दुर्लभ शिवलिंग, लाल चंदन से बना मंदिर कर मुख्य दरवाजा समेत अन्य कीमत सामान लूटा था और इसे अफगानिस्तान ले गया था। इसकी वर्तमान कीमत 5 अरब बताई जाती है।
ब्रह्माकुमारी संस्था की ओर से आत्मनिर्भर किसान सम्मेलन
आणंद ञ्च पत्रिका. आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत खेड़ा जिले के नडियाद में ब्रह्माकुमारी संस्था की ओर से आत्मनिर्भर किसान सम्मेलन का आयोजन ऑडिटोरियम में किया गया।
ग्राम विकास विभाग की राष्ट्रीय संयोजक ब्रह्माकुमारी तृप्ति ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यौगिक और जैविक खेती से जुडऩे की अपील की। उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद के अधिक इस्तेमाल ने लोगों के शारीरिक स्वास्थ्य को व्यापक क्षति पहुंचाई है। उन्होंने किसानों से फिर से कृषि संस्कृति को विकसित कर नैसर्गिक खेती करने की सलाह दी। इस अवसर पर किसानों ने यौगिक खेती से कम खर्च में अधिक फसल लेने के अपने अनुभव बांटे। जिला पंचायत प्रमुख नयना पटेल ने नैसर्गिक खेती को बढ़ावा देने में सरकार के प्रयासों से अवगत कराया। नाबार्ड के राजेश ने इस क्षेत्र में पिछले 25 वर्ष में किए गए प्रयासों की जानकारी दी। आयोजन में नडियाद तहसील पंचायत प्रमुख संजयसिंह महिडा, वसो तहसील पंचायत प्रमुख हेतल पटेल, आत्मा के निदेशक जितेन्द्र सुथार, तन्वीर, एपीएमसी अध्यक्ष अपूर्व पटेल, चकलासी नगरपालिका प्रमुख संगीता मौजूद रहीं।