अहमदाबाद

सोमनाथ मंदिर बाहर के मुकाबले 7 डिग्री ठंडा

गर्मी के मौसम में राहत कंप्रेस एयर कूलिंग सिस्टम के चलते ऐसा

less than 1 minute read
सोमनाथ मंदिर बाहर के मुकाबले 7 डिग्री ठंडा

प्रभास पाटण. देश का प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर पर्यावरण संरक्षण के साथ गर्मी के मौसम में भी ठंडक फैला रहा है। कंप्रेस एयर कूलिंग सिस्टम के चलते मंदिर में बाहर के मुकाबले 7 डिग्री ठंडा रहता है।

देश-विदेश से भक्त दर्शन के लिए सोमनाथ आते हैं। सोमनाथ मंदिर में आने वाले भक्त इन दिनों भयंकर गर्मी में एल सर्कुलेशन व्यवस्था के कारण शीतलता का अनुभव करते दिख रहे हैं।सोमनाथ मंदिर के स्थापत्य और विज्ञान के दबाव के भौतिक नियमों का उपयोग कर सोमनाथ ट्रस्ट की ओर से कंप्रेस एयर कूलिंग सिस्टम से मंदिर के तापमान को कम करने में सफलता मिली है। साथ ही मंदिर के सभी निकास द्वार पर एयर कर्टेन से अंदर की हवा को बाहर जाने से रोकने व शीतल वातावरण बनाए रखना सुनिश्चित किया गया है।

सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष सह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में ट्रस्ट की ओर से लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट (लाइफ) की दिशा में काम किया जा रहा है। पर्यावरणीय डिस्चार्ज के लिहाज से सोमनाथ मंदिर शून्य पर पहुंचा है।

मंदिर के अंदर सामान्य एयर कंडीशनर का उपयोग कर शीतलता प्राप्त की जा सकती थी, लेकिन वातावरण में प्रदूषित हवा को छोडऩे वाले एसी के उपयोग से बचा जा रहा है।

सोमनाथ ट्रस्ट के महा प्रबंधक विजयसिंह चावड़ा के अनुसार मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को इसका असर देखने को मिल रहा है। देश-विदेश से आने वाले भक्त गर्मी के बीच मंदिर की शीतलता का अनुभव कर रहे हैं।गौरतलब है कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान भक्तों के साथ-साथ लोग सोमनाथ दर्शन को आ रहे हैं।

Published on:
26 May 2023 10:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर