18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज सुबह 4 बजे से 42 घंटे तक खुलेगा सोमनाथ मंदिर

महाशिवरात्रि आज मंदिर में ध्वजा पूजा, सोमेश्वर महापूजा, पाघ पूजा अरब सागर के किनारे पार्थिवेश्वर शिवलिंग महापूजा का हजारों भक्तों को मिलेगा लाभ

2 min read
Google source verification
आज सुबह 4 बजे से 42 घंटे तक खुलेगा सोमनाथ मंदिर

प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर

प्रभास पाटण. महाशिवरात्रि पर प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर शुक्रवार सुबह 4 बजे से लगातार 42 घंटे तक खुलेगा।

गिर सोमनाथ जिले में प्रभास पाटण िस्थत सोमनाथ मंदिर में इस साल दर्शन के लिए करीब ढाई लाख भक्तों के पहुंचने की संभावना है। पिछले साल महाशिवरात्रि पर दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने सोमनाथ महादेव के दर्शन किए थे। भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए श्री सोमनाथ ट्रस्ट की ओर से हर महाशिवरात्रि की तरह इस साल भी शुक्रवार सुबह 4 बजे सोमनाथ मंदिर भक्तों के लिए खोला जाएगा।

सोमनाथ मंदिर में भजन, भोजन, भक्ति का होगा त्रिवेणी संगम

महाशिवरात्रि पर शुक्रवार को प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर में भजन, भोजन, भक्ति का त्रिवेणी संगम होगा।

शुक्रवार सुबह 7 बजे आरती के बाद श्री सोमनाथ ट्रस्ट की ओर से ध्वजा पूजा और पालखी पूजा की जाएगी। सुबह 9.30 बजे दर्शन के लिए सोमनाथ महादेव के स्वरूप को पालखी में बिठाकर पूरे मंदिर परिसर में पालखी यात्रा निकाली जाएगी।

श्री सोमनाथ ट्रस्ट के महा प्रबंधक विजयसिंह चावड़ा के अनुसार ट्रस्ट की परंपरा के अनुसार सुबह से सोमनाथ यज्ञशाला में होम लघुरुद्र यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर में सोमेश्वर महापूजा पीठिका को भी जोड़ा गया है। परंपरा के अनुसार, महाशिवरात्रि की रात को महापूजा और महाआरती का भी आयोजन किया जाएगा।

अरब सागर के किनारे पार्थिवेश्वर शिवलिंग महापूजा

इस अवसर पर भक्तों को पंच महाभूत की अनुभूति कराने के लिए ट्रस्ट की ओर से अरब सागर के किनारे भगवान शिव के सबसे पवित्र रूप पार्थिवेश्वर शिवलिंग की पूजा की जाएगी। इस वर्ष इसे और अधिक भव्यता के साथ एक स्तर ऊपर ले जाने की योजना बनाई गई है ताकि इस वर्ष हजारों भक्त पूजा का लाभ उठा सकें। यह विशेष पूजा शुक्रवार सुुबह 8 से 9 बजे तक सोमनाथ मंदिर परिसर के समीप प्रोमेनेड वॉक-वे पर मारुति बीच पर की जाएगी।

जयतु सोमनाथ संगीत नाटक आज

प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ की ऐतिहासिक महिमा को संगीतमय शैली में भक्तों के सामने प्रस्तुत करते हुए पहली बार जयतु सोमनाथ संगीत नाटक प्रस्तुत किया जाएगा। गायक हेमंत जोशी और 100 से अधिक कलाकार शुक्रवार शाम 6.30 बजे से प्रस्तुति देंगे। सोमनाथ चौपाटी मैदान पर इस नाटक को निःशुल्क देखने की व्यवस्था की है।

25 रुपए में बिल्वपत्र पूजा

महाशिवरात्रि पर सोमनाथ महादेव को लाखों बिल्वपत्र अर्पित किए जाएंगे। 25 रुपए में बिल्वपत्र चढ़ाए जा सकेंगे। ट्रस्ट की ओर से भक्तों के लिए यह विशेष सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी।

चौपाटी मैदान के समीप भंडारा

महाशिवरात्रि पर सोमनाथ महादेव की कृपा प्राप्त करने के लिए सोमनाथ दादा के दर्शन करने आने वाले भक्तों के लिए ट्रस्ट और भक्त समूह की ओर से चौपाटी मैदान के समीप भंडारे का आयोजन किया गया है।

स्वच्छता के लिए टीमें तैनात

ट्रस्ट ने प्रत्येक व्यवस्था में अधिक कर्मचारी लगाकर इस बात का विशेष ध्यान रखा है कि महाशिवरात्रि के अवसर पर एक भी श्रद्धालु को असुविधा न हो। ट्रस्ट ने सफाई को प्राथमिकता दी है और दिन-रात सफाई टीमें तैनात की हैं।

सुरक्षा के लिए 500 पुलिसकर्मी

गिर सोमनाथ जिले के पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह जाडेजा ने बताया कि महाशिवरात्रि पर सोमनाथ में सुरक्षा के लिए 500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।