23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat somnath Mandir : विदेशों में बसे श्रद्धालुओं की मन्नत पूरी कर रहा सोमनाथ ट्रस्ट

विवाह के बाद सोमनाथ महादेव को ध्वजा चढ़ाने की इच्छा ऑनलाइन कर रहे हैं पूरी

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat somnath Mandir : विदेशों में बसे श्रद्धालुओं की मन्नत पूरी कर रहा सोमनाथ ट्रस्ट

Gujarat somnath Mandir : विदेशों में बसे श्रद्धालुओं की मन्नत पूरी कर रहा सोमनाथ ट्रस्ट

प्रभास पाटण. सात समंदर पार बसने वाले सोमनाथ महादेव के भक्तों की मन्नत पूरी करने में सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट भूमिका अदा कर रहा है। विदेशों मेे बसने के बाद भी श्रद्धालुओं की देवाधिदेव महादेव के प्रति आस्था कम नहीं होती है। खासकर प्रथम ज्योर्तिलिंग सोमनाथ के प्रति उनकी आस्था हमेशा की तरह बरकारार रहती है। देश-विदेश में बसने वाले श्रद्धालुओं के लिए उनकी आस्था पूर्ति का सशक्त माध्यम इंटनेट और वीडियो कांफ्रेंसिंग बना है। श्रद्धालु लाइव दर्शन और पूजा-पाठ के साथ ही ध्वज अर्पित करने जैसी मन्नत भी मंदिर ट्रस्ट के नई तकनीक के सहयोग से पूरा करने में सफल होते हैं।

लाखों श्रद्धालुओं को वेबसाइट और लाइव वीडियो से जोड़ा
जानकारी के अनुसार मंदिर ट्रस्ट अपने लाखों श्रद्धालुओं को अपनी वेबसाइट और लाइव वीडियो के जरिए जोड़ कर रखा है। मंदिर प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं को ऑनलाइन पूजा-पाठ की व्यवस्था भी दी है। इसके तहत श्रद्धालु विदेश में होने के बावजूद पूजा-पाठ और ध्वज अर्पित करते हैं। कनाडा में बसे श्रद्धालु गोपाल कुकाणी ने अपनी बेटी हेमाक्षी की शादी से पूर्व मनौती मानी थी कि विवाह होने के उपरांत वह सोमनाथ महादेव की ध्वजा पूजा कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करेेंगे। विवाह के बाद उन्होंने मंदिर ट्रस्ट से सम्पर्क किया तो सोमनाथ मंदिर के पुजारी दीपक त्रिवेदी ने विधि-विधान के साथ ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पूजा कराई। साथ ही ध्वजारोहण कर इसक लाइव दृश्य यजमान को भी दिखाया। हजारों किलोमीटर दूर बैठे श्रद्धालु लाइव दृश्य देखकर आनंदित हुए बिना नहीं रह सके, साथ ही सोमनाथ महादेव का आशीर्वाद प्राप्त कर खुद को धन्य किए।