अस्पताल में गर्भ परीक्षण पर सोनोग्राफी मशीन सील
पेटलाद का मामला आणंद. जिले के पेटलाद में इशिता अस्पताल में पीसी-पीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन कर गर्भ परीक्षण किए जाने पर सोनोग्राफी मशीन सील की गई।जिले में अस्पतालों की ओर से किए जाने वाले गर्भ परीक्षण को रोकने के लिए जिला कलक्टर प्रवीण चौधरी और जिला विकास अधिकारी देवहुति के निर्देश व मार्गदर्शन के अनुसार […]


पेटलाद का मामला
आणंद. जिले के पेटलाद में इशिता अस्पताल में पीसी-पीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन कर गर्भ परीक्षण किए जाने पर सोनोग्राफी मशीन सील की गई।
जिले में अस्पतालों की ओर से किए जाने वाले गर्भ परीक्षण को रोकने के लिए जिला कलक्टर प्रवीण चौधरी और जिला विकास अधिकारी देवहुति के निर्देश व मार्गदर्शन के अनुसार मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीयूष पटेल ने एक टीम बनाकर एक विशेष अभियान शुरू किया।
पीसी-पीएनडीटी एक्ट प्रभारी डॉ. राजेश पटेल, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.डी. पाठक, पेटलाद के तहसील स्वास्थ्य अधिकारी गुणवंत इसरवाडिया और आणंद के कार्यक्रम सहायक विजय वाघेला की टीम ने पेटलाद में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. जे.के. वाघेला के इशिता अस्पताल में जांच की। इस दौरान पाया गया कि अस्पताल में गर्भ परीक्षण किया जाता था। साथ ही अवैध गर्भपात भी किए जाते थे और पीसी-पीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन किया जा रहा था। अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया और आवश्यक रिकॉर्ड जब्त कर कार्रवाई की गई। मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीयूष पटेल ने बताया कि यह टीम आणंद जिले के अस्पतालों में आकस्मिक जांच करेगी।Hindi News / Ahmedabad / अस्पताल में गर्भ परीक्षण पर सोनोग्राफी मशीन सील