18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat Vidhansabha : अध्यक्ष ने की प्रश्नोत्तरी में प्वाइंट ऑफ ऑर्डर नहीं लाने की अपील

गुजरात विधानसभा

2 min read
Google source verification
Gujarat Vidhansabha : अध्यक्ष ने की प्रश्नोत्तरी में प्वाइंट ऑफ ऑर्डर नहीं लाने की अपील

गुजरात विधानसभा

गांधीनगर. 14वीं गुजरात विधानसभा के 10वें सत्र के दौरान होली के अवकाश के बाद सोमवार को कार्रवाई शुरू होने के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. नीमा आचार्य ने प्रश्नोत्तरी में प्वाइंट ऑफ ऑर्डर नहीं लाने की अपील की।
प्रश्नोत्तर काल की शुरुआत से पहले ही उन्होंने लंबे-लंबे प्रश्न नहीं पूछने और लंबे उत्तर नहीं देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विधायकों को पूरक प्रश्न पूछते समय लंबी भूमिका नहीं बनाने और सभी विभागों के मंत्रियों को प्रश्नों के लंबे उत्तर नहीं देने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने सदन का समय खराब नहीं करने और लोगों के हित के मुद्दों पर चर्चा करने के उद्देश्य के मद्देनजर कहा कि विधायकों की इच्छा के अनुरूप संबंधित विभाग के मंत्री उत्तर नहीं देंगे, हालांकि पूरक प्रश्न का नया नोटिस दिया जा सकेगा लेकिन उत्तर देने के लिए मंत्री बाध्य नहीं होंगे। कोर्ट में लंबित मामलों के पूरक प्रश्न नहीं पूछने समेत नियमों का पालन करने के भी उन्होंने निर्देश दिए।

स्वामित्व पत्र के मुद्दों का होगा शीघ्र व सकारात्मक निपटारा : त्रिवेदी

गांधीनगर. राजस्व मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि राज्यभर में स्वामित्व पत्र के मुद्दों का शीघ्र व सकारात्मक निपटारा होगा। विवादित मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए सरकार प्रयासरत है।
सूरत जिले में स्वामित्व पत्रों के निपटारे के संबंध में विधानसभा में सोमवार को एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि अधिकांश राजस्व सेवाओं का आई-ओआरए पोर्टल के माध्यम से डिजिटलीकरण किया जा रहा है, इससे समस्याओं का त्वरित निपटारा होता है और लोगों के समय व धन की बचत होती है।
उन्होंने कहा कि स्वामित्व पत्रों को ऑनलाइन कर दिया गया है। पिछले एक साल में सूरत जिले में स्वामित्व संबंधी 62,519 आवेदनों में से 52,214 कोमंजूरी मिल चुकी है जबकि 1696 आवेदन नामंजूर किए गए हैं। पिछले तीन महीनों में राजस्व विभाग की ओर से आवेदनों के निपटारे में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में आयोजित राजस्व मेलों के कारण राजस्व प्रणाली के कामकाज में तेजी आई है और राजस्व मुद्दों का मौके पर ही निपटारा किया जाता है।