25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांद्रा टर्मिनस -नई दिल्ली के बीच दौडेंगी एसी विशेष ट्रेनें

क्रिसमस अवकाश के दौरान

2 min read
Google source verification
train

बांद्रा टर्मिनस -नई दिल्ली के बीच दौडेंगी एसी विशेष ट्रेनें

अहमदाबाद. क्रिसमस अवकाश के दौरान पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस एवं नई दिल्ली के बीच एसी सुपरफास्ट हॉलीडे विशेष ट्रेनें चलाएगा। इस विशेष ट्रेन के किराए विशेष शुल्क के साथ देय होंगे।
ट्रेन सं. 04049 बांद्रा टर्मिनस-नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 25 एवं 29 दिसम्बर को बांद्रा टर्मिनस से रात ९.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम ४.30 बजे नईदिल्ली पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन सं. 04050 नई दिल्ली-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 24 एवं 28 दिसम्बर, को नई दिल्ली से रात ११.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम ४.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी तृतीय श्रेणी डिब्बे होंगे।
ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में सूरत, वडोदरा, रतलाम एवं कोटा स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन सं. 04049 बोरीवली स्टेशन पर भी रुकेगी, जबकि वसई रोड स्टेशन पर नहीं रुकेगी। वापसी में ट्रेन सं. 04050 वसई रोड स्टेशन पर रुकेगी, जबकि बोरीवली स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
वहीं ट्रेन सं. 04418 हजऱत निज़ामुद्दीन-पुणे साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन हजऱत निज़ामुद्दीन से प्रत्येक मंगलवार रात ९.35 बजे रवाना होकर एवं अगले दिन ९.25 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 दिसम्बर से 8 जनवरी तक चलेगी।
वापसी में ट्रेन सं. 04417 पुणे-हजऱत निज़ामुद्दीन साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन पुणे से प्रत्येक गुरुवार सुबह 05.15 बजे रवाना होकर एवं अगले सुबह 05.35 बजे हजऱत निज़ामुद्दीन पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 दिसम्बर से 10 जनवरी तक चलेगी।यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में मथुरा, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण एवं लोणावला स्टेशनों पर ठहरेगी।
ट्रेन सं. 04420/04419 हजऱत निज़ामुद्दीन-मडगाव एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन (वाया वसई रोड)
ट्रेन सं. 04420 हजऱत निज़ामुद्दीन-मडगाँव एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 22 एवं 29 दिसम्बर को हजऱत निज़ामुद्दीन से शाम ५.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात ११.40 बजे मडगांव पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन सं. 04419 मडगांव-हजऱत निज़ामुद्दीन एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 24 एवं 31 दिसम्बर, को मडगांव से सुबह 10.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात ९.15 बजे हजऱत निज़ामुद्दीन पहुंचेगी। इस गाड़ी में एसी 3 टियर डिब्बे होंगे। यह गाड़ी यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में सवाईमाधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, पनवेल, रोहा, चिपलूण, रत्नागिरी, कनकावली, कुडाल, थिविम एवं करमाली स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन सं. 04049 की बुकिंग 25 दिसम्बर, 2018 से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी।