
ahmedabad
अहमदाबाद।गुजरात विश्वविद्यालय (जीयू) की प्रतिभा को वैश्विक स्तर पर प्रसिद्धि दिलाने, वातावरण को उम्दा बनाने के लिए अब विद्यार्थियों की भी मदद ली जाएगी।
जीयू प्रशासन ने इसी शैक्षणिक वर्ष से पहली बार स्टार बैच क्लब बनाने का निर्णय किया है। इन क्लबों का कार्य विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यों में मददरूप होना व इसका प्रचार प्रसार करना होगा। जीयू के भवनों में तो यह क्लब बनेंगे ही साथ ही जीयू से जुड़े सभी साढ़े तीन सौ से अधिक कॉलेजों में भी प्रत्येक कॉलेज में यह क्लब गठित किया जाएगा। कॉलेजों को इस बाबत लिखित निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
यूनिवर्सिटी स्तर पर बनने वाले क्लब में विवि के विभिन्न संकाय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थी को शामिल किया जाएगा।
भवन में भी संबंधित विषय के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में अव्वल आने वाले विद्यार्थी को जगह दी जाएगी। इसी प्रकार से कॉलेजों में भी में संबंधित पाठ्यक्रम के स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में पहले स्थान पर आने वाले दो विद्यार्थियों को इसका सदस्य बनाया जाएगा। इस क्लब के सदस्यों में नेतृत्व, प्रबंधन, प्रशासन के कौशल का विकास किया जाएगा।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
