
जर्जर सानी डैम तोडऩे का कार्य आरंभ, अगले वर्ष तक नया निर्माण
जामनगर. देवभूमि द्वारका जिले के लिए जलापूर्ति के प्रमुख साधन समान सानी डैम को जर्जर होने के बाद रविवार से तोडऩे का कार्य आरंभ किया गया है। अगले वर्ष तक नया निर्माण होने तक नर्मदा के नीर से ओखा, कल्याणपुर के 110 गांवों में जलापूर्ति की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार करीब 3-4 दशकों पहले निर्मित सानी डैम से पिछले कुछ वर्षों से रिसाव की बात सामने आने के बाद पिछले तीन वर्षों से मानसून के दौरान सानी डैम में पानी नहीं पहुंचाया जा रहा है। प्रशासन की ओर से जांच करवाने गई और रिपोर्ट आने के बाद सरकार के संबंधित उच्च अधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई।
सरकार की ओर से भी इस मामले में गंभीरता बरती गई। सानी डैम को तोडक़र नया डैम बनाने के लिए प्रशासन की ओर से निविदा प्रक्रिया शुरू की गई। डैम तोडऩे की निविदा मंजूर होने के बाद रविवार सवेरे बुलडोजर व अन्य साधनों के साथ टीम मौके पर पहुंची।
प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जर्जरित डैम को तोडऩे व मलबे को अन्यत्र पहुंचाने की कार्रवाई शुरू की गई। अगले वर्ष तक नया निर्माण होने तक नर्मदा के नीर से ओखा, कल्याणपुर के 110 गांवों में जलापूर्ति की जाएगी।
Published on:
04 Apr 2021 10:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
