
Vadodara: वडोदरा में रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव, पुलिस बल तैनात
Stone-pelting in Vadodara during Rama Navami procession
गुजरात के सबसे संवेदनशील शहरों में से एक वडोदरा शहर में रामनवमी पर गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल की ओर से निकाली गई शोभायात्राओं पर पथराव की घटना सामने आई है। सुबह फतेपुरा इलाके के पांजरीगर मोहल्ले के पास पथराव की घटना पर पुलिस ने जैसे-तैसे काबू पाया था कि शाम के समय कुंभारवाड़ा इलाके में भी पथराव की घटना घटी। इसे देखते हुए शहर के इन दोनों ही इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल और एसआरपी की दो कंपनियों की तैनाती की गई है। इन इलाकों में गश्त बढ़ा दिया गया है। फतेपुरा इलाके की दुकानें दोपहर बाद बंद कर दी गईं। पुलिस ने पाणीगेट, जूनीगढ़ी, मच्छीपीठ, वाडी सहित संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दिया है।
वडोदरा के डीसीपी यशपाल जगानिया ने मीडिया को बताया कि वडोदरा सिटी थाना इलाके में एक धार्मिक स्थल के सामने दो गुटों के बीच टकराव हुआ था, लेकिन कोई तोड़-फोड़ नहीं हुई है। धार्मिक स्थल के सामने से जब शोभायात्रा निकल रही थी तब कुछ लोग एकत्रित हो गए थे, लेकिन उन्हें समझाकर वापस भेज दिया गया। इलाके में शांति है।
बजरंग दल के एक स्थानीय नेता ने आरोप लगाया कि यह जानने के बावजूद कि इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है, पुलिस कहीं नजर नहीं आई जबकि हर साल इस मार्ग पर निकाले जाने वाले जुलूस पर हमला किया जाता है।हालांकि डीसीपी जगानिया ने दावा किया कि गुरुवार को शहर में निकाले गए हर जुलूस को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई थी।
सोशल मीडिया पर निगाहपुलिस इस पूरे मामले में सोशल मीडिया पर भी निगाह रख रही है। जेसीपी जगानिया के मुताबिक पूरे इलाके में शांति है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए किसी भी तरह के अफवाह में नहीं आने की बात कही। उनका कहना है कि पुलिस ने सभी शोभायात्रा में पुुलिस बंदोबस्त किया था।
घटना की जांच के आदेश दिए गएपुलिस आयुक्त शमशेर सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज निनामा ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। इसके लिए अतिरिक्त बल तैनात करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा, 'हमने नियमित पुलिस, अपराध शाखा, एसओजी और राज्य रिजर्व पुलिस बल के सशस्त्र कर्मियों को तैनात किया है। फिलहाल पथराव में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हमने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
Published on:
30 Mar 2023 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
