
स्ट्रीट वेंडरों को मिला डिजीटल कार्ड
सिलवासा. शहर में स्ट्रीट वेंडर अब डिजीटल कारोबार कर सकेंगे। सिलवासा नगर परिषद ने फुटपाथ पर धंधा करने वालों वेंडरों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत आधुनिक डिजीटल कार्ड प्रदान किए हैं। इस कार्ड से ग्राहक सहित बैंकों से डिजीटल लेनदेन आसान हो गया है। नगर परिषद कार्यालय में सीओ मोहित मिश्रा की अगुवाई में सोमवार को सैकड़ों वेंडरों को डिजीटल कार्ड दिए गए।
750 से अधिक आवेदन मिले
सवेरे 11 बजे एसएमसी सीओ मोहित मिश्रा व नगर परिषद पार्षदों की टीम ने स्ट्रीट वेंडरों को डिजीटल कार्ड देकर इसकी विधिवत शुरूआत की। मिश्रा ने बताया शहर में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 750 से अधिक आवेदन मिल चुके हैं।
शुन्य ब्याज पर ऋण
स्ट्रीट वेंडरों के लिए यह कल्याणकारी योजना हैं, जिसमें शुन्य ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। सिलवासा नगर परिषद के सभी स्ट्रीट वेंडर अपना नाम, पता पंजीकरण कराए। स्ट्रीट वेंडर आवश्यक कागजातों के साथ कार्यालय में आकर कार्यालय समय में अपना आवेदन कर सकते है। लोनधारक यदि किस्तों का डिजीटन भुगतान करते हैं तो सालाना 1200 रूपये का कैशबैक का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि आवास, जनधन, खाद्य सुरक्षा जैसी सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ स्ट्रीट वेंडरों को मिले।
Published on:
06 Oct 2020 12:44 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
