9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल-शौचालय में छात्र की हत्या, लहूलुहान मिला शव

गुडग़ांव के बाद वडोदरा में भी छात्र की हत्या का मामला सामने आया है, जिसका शव स्कूल से शौचालय से मिला है। शहर के बरानपुरा क्षेत्र स्थित...

2 min read
Google source verification
Student's death in school-toilets

Student's death in school-toilets

वडोदरा।गुडग़ांव के बाद वडोदरा में भी छात्र की हत्या का मामला सामने आया है, जिसका शव स्कूल से शौचालय से मिला है। शहर के बरानपुरा क्षेत्र स्थित श्री भारती विद्यालय के छात्र देव तड़वी की दसवीं के छात्र ने ही चाकू से हत्या कर दी। शव शुक्रवार को शौचालय में लहूलुहान मिला।

वडोदरा में शायद यह पहली वारदात है, कि छात्र ने ही छात्र की हत्या कर दी। स्कूल के पास मंदिर की छत पर एक स्कूल बैग मिला, जिसमें चाकू, दो पंच व बोतल में मिर्ची पाउडर था। एफएसएल की प्रारंभिक जांच में यह प्री-प्लान मर्डर है। स्कूल के सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए आरोपियों ने प्रथम पाळी छूटी, उस समय भीड़ में प्रवेश किया था।

आणंद जिले के बाकरोल गांव निवासी देव भगवानदास तड़वी वडोदरा के गाजरावाड़ी में रामनाथ मंदिर के निकट अपनी मौसी हंसाबेन अश्विन तड़वी के घर रहता था। कुछ दिनों पूर्व ही देव ने श्री भारती विद्यालय में नौवीं कक्षा में प्रवेश लिया था। देव का शव शुक्रवार दोपहर को स्कूल के शौचालय में देखकर छात्रों ने शोर मचाया, तो प्राचार्य व शिक्षक भी पहुंच गए। देव के सिर, पेट, गले व हाथ पर हमले के निशान मिले हैं। हमलावरों ने देव का सिर दीवार से पछाडक़र हत्या कर दी।


प्रारंभिक जांच में दसवीं के छात्र ने हत्या की होने की आशंका है। साथ ही अन्य दो-तीन हमलावरों की संलिप्तता की आशंका भी है। दो दिन पूर्व देव का कुछ छात्रों के साथ झगड़ा हुआ था, जिससे पुलिस ने जिन छात्रों के साथ झगड़ा हुआ था, उनकी तलाश शुरू की है। दूसरी ओर, विद्यालय की दीवार के पास स्थित मंदिर की छत से एक स्कूल बैग मिला, जिसमें चाकू के अलावा दो पंच व बोतल में मिर्ची पाउडर मिला है।

स्कूल में आज छुट्टी

दूसरी ओर, स्कूल में छात्र की हत्या के चलते श्री भारती विद्यालय में शनिवार की छुट्टी घोषित की गई है। उधर, देव के शव को देखकर उनकी मौसी बेहोश हो गई। पुलिस ने शौचालय को सील कर दिया है।

हल्का लाठीचार्ज


बच्चे की हत्या की खबर फैलते ही स्कूल में भीड़ एकत्र हो गई। भीड़ को दूर करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। स्कूल के रास्ते को बंद कराकर स्थिति को नियंत्रण में किया।