अहमदाबाद. कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा का प्रारंभ हो गया। पहली बार बोर्ड की परीक्षा देने वाले दसवीं के विद्यार्थियों की हौसला आफजाई करने के लिए अभिभावक और लोग अलग-अलग तरीके से बधाई दे रहे थे। किसी ने पेन और पठन सामग्री देकर तो किसी ने फूल देकर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। बारहवीं के विद्यार्थियों को भी फूल देकर शुभकामनाएं दी गईं। वाली विद्यार्थी ग्रुप के अध्यक्ष और पूर्व पार्षद जॉर्ज डायस के नेतृत्व में अहमदाबाद पूर्व की दून एक्सलेंस स्कूल में विद्यार्थियों को गुलाब का फूल देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।