30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात सरकार का अहम निर्णय… सर्दी में किसी भी तरह के गर्म कपड़े पहन सकेंगे विद्यार्थी, स्कूल नहीं डाल सकेंगे दबाव

स्कूल ड्रेस को लेकर निजी स्कूलों की मनमानी से सभी परिचित हैं। सर्दी का मौसम शुरू हो गया है, ऐसे में गुजरात सरकार ने गर्म कपड़ों के मामले में अभिभावकों के लिए राहत भरा निर्णय किया है। जिसके तहत सुबह-सुबह उठकर स्कूल जाने वाले प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों को अब उनकी स्कूल ड्रेस के रंग और निर्धारित डिजाइन के गर्म कपड़े ही पहनने की जरूरत नहीं है। वे उनके पास मौजूद किसी भी रंग और डिजाइन के गर्म कपड़े पहनकर स्कूल जा सकते हैं। स्कूल संचालक उन पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं डाल सकेंगे।

2 min read
Google source verification
गुजरात सरकार का अहम निर्णय... सर्दी में किसी भी तरह के गर्म कपड़े पहन सकेंगे विद्यार्थी, स्कूल नहीं डाल सकेंगे दबाव

गुजरात सरकार का अहम निर्णय... सर्दी में किसी भी तरह के गर्म कपड़े पहन सकेंगे विद्यार्थी, स्कूल नहीं डाल सकेंगे दबाव

गुजरात में इन दिनों सर्दी का जोर है। रात ही नहीं दिन में भी सर्द हवाएं चल रही हैं। ऐसे में सुबह-सुबह उठकर स्कूल जाने वाले प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों को अब उनकी स्कूल ड्रेस के रंग और निर्धारित डिजाइन के गर्म कपड़े ही पहनने की जरूरत नहीं है। वे उनके पास मौजूद किसी भी रंग और डिजाइन के गर्म कपड़े पहनकर स्कूल जा सकते हैं। स्कूल संचालक उन पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं डाल सकेंगे।

ऐसा इसलिए है, क्योंकि बढ़ती सर्दी के चलते गुजरात सरकार ने विद्यार्थियों को यह छूट देने का निर्णय किया है। गुरुवार को राज्य के प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से राज्य के सभी प्राथमिक जिला शिक्षा अधिकारी (डीपीईओ) और शहर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को इस संबंध में परिपत्र भी जारी किया गया है। हालांकि यह परिपत्र तब आया है जब ज्यादातर स्कूल को दीपावली अवकाश के बाद खुले हुए एक सप्ताह का समय हो गया है। ज्यादातर अभिभावकों ने उनके नौनिहालों (बच्चों) के लिए स्कूल की यूनिफॉर्म के रंग और डिजाइन के अनुरूप गर्म कपड़े खरीद भी लिए हैं।

शिक्षा राज्य मंत्री ने दिए हैं निर्देश

इस परिपत्र में कहा गया है कि, शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल पानशेरिया ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं। जिसके तहत निदेशालय ने परिपत्र कर सभी डीईओ, डीपीईओ को इस निर्देश का अमल करने को कहा है। परिपत्र में कहा गया है कि अब सर्दी के मौसम की शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही इन दिनों सर्द हवाएं चल रही हैं।

ऐसी स्थिति में विद्यार्थी उनके घर से जिस भी प्रकार के गर्म कपड़े पहनकर आएं उसे मान्य रखा जाए। किसी भी स्कूल के किसी भी विद्यार्थी को निर्धारित प्रकार के गर्म कपड़े पहनने के लिए बाध्य ना किया जाए। इसका दबाव नहीं डाला जा सकेगा। अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे उनके अधीनस्थ सभी स्कूल के संचालकोंं और प्राचार्यों को इसकी जानकारी दें। इस निर्देश की पालना कराएं।

दरअसल शिक्षा मंत्री ने इस मामले में अभिभावक संगठनों की ओर से मिली शिकायत को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि किसी भी रंग और किसी भी प्रकार के गर्म कपड़े पहनकर प्राइमरी कक्षा के बच्चे स्कूल जा सकें, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन पर किसी भी प्रकार का कोई दबाव स्कूल की ओर से नहीं डाला जा सकेगा। यदि कोई स्कूल इसका उल्लंघन करता है तो उस पर कार्रवाई की जाए।

Story Loader