12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले तीन वर्षों तक राज्य में जारी रहेगा जल संचय अभियान

-मुख्यमंत्री ने की घोषणा

2 min read
Google source verification
Sujalam Sufalam water conservation prgm will continue for next 3 year

अहमदाबाद. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने घोषणा की कि राज्य में अगले तीन वर्षों तक सुजलाम सुफलाम जल संचय अभियान चलाया जाएगा। अमरेली जिले की लाठी तहसील के झरखिया गांव में इस अभियान के तहत सरदार सरोवर तालाब का शिलान्यास कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही।
सीएम के मुताबिक सौराष्ट्र को पीने का पानी तथा उपयोग करने के पानी को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की समस्या को स्थायी रूप से हल करने के लिए व्यापक रूप मेें अभियान आरंभ किया है। पानी की संग्रह शक्ति बढ़ाने के लिए 11 हजार लाख घनफीट पानी बढ़ाना है।
उन्होंने कहा कि इस अभियान से सर्वांगीण लाभ मिलेगा। विकास में पानी को प्राथमिकता देकर पर्याप्त मात्रा में पानी का सर्जन करना है। गुजरात को पानीदार गुजरात बनाना है।
उन्होंने कहा कि सौराष्ट्र के तटीय इलाके में खारे पानी को मीठा पानी बनाने का 10 संयंत्र स्थापित किया जाएगा। जोडिया में 800 करोड़ का संयंत्र का काम जल्द ही आरंभ होगा।
इससे पहले उन्होंंने अमरेली जिले की लाठी तहसील के दुधाळा गांव में सुजलाम सुफलाम जल अभियान के तहत तालाब को गहरा करने का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से इस अभियान के तहत राज्य की 13 हजार नदियों, तालाबों को गहरा करने के साथ-साथ राज्य की 32 नदियों को पुनजीर्वित करने का निश्चय किया गया है।
इस अवसर पर कृषि मंत्री आर. सी. फळदू, सांसद नारण काछडिय़ा, सवजी धोलकिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

पालनपुर से दांता-अंबाजी के 4 लेन रास्ता का शिलान्यास

अहमदाबाद. उपमुख्यमंत्री तथा वित्त व मार्ग-मकान मंत्री नितिन पटेल ने बनासकांठा जिले में 291 करोड़ के खर्च से निर्मित होने वाले सडक़ों, पुल व अन्य कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
पालनपुर से दांता-अंबाजी तक के 4 लेन रास्ते तथा दांता से आंबाघाटा रास्ते को 4 लेन मार्ग का शिलान्यास किया गया। तीर्थस्थल अंबाजी में नए अतिथि गृह का भी शिलान्यास किया गया।