गांधीनगर. गुजरात सरकार किसानों से समर्थन मूल्य पर मूंगफली और सोयाबीन की खरीदी करेगी।गांधीनगर में कृषि मंत्री राघवजी पटेल की अध्यक्षता में मूंगफली, मूंग, उड़द और सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीदारी को लेकर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय किया गया।
कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि किसानों से 6364 करोड़ की 9.98 लाख टन मूंगफली और 420 करोड़ की 91,343 टन सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीदारी की जाएगी।उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों को उनकी उपज के बेहतर दामों के साथ आर्थिक सुरक्षा भी मुहैया कराने के लिए खरीफ फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदारी करने का आयोजन किया है। राज्य में मूंगफली के लिए 160, मूंग के लिए 73, उड़द के लिए 105 और सोयाबीन के लिए 97 केन्द्र निर्धारित किए गए हैं, जहां से समर्थन मूल्य पर खरीदारी की जाएगी।
मूंगफली का समर्थन मूल्य 6377 रुपए प्रति क्विंटल
भारत सरकार की ओर से इस वर्ष 2023-24 के लिए खरीफ फसलों के लिए बुवाई प्रारंभ हुई, उससे पहले ही समर्थन मूल्य घोषित किया गया। मूंगफली का समर्थन मूल्य 6377 रुपए प्रति क्विंटल, मूंग का समर्थन 8558 रुपए प्रति क्विंटल और उड़द का समर्थन मूल्य 6950 प्रति क्विंटल और सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4600 प्रति क्विंटल घोषित किया गया।
आज से पंजीकरण शुरू, खरीदी 21 अक्टूबर सेगुजरात में आगामी 21 अक्टूबर से खरीफ फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदारी प्रारंभ होगी। किसान 25 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक ई-ग्राम केन्द्रों से ई-समृद्धि पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे।