
बैंक में भीड़ के मद्देनजर बस स्टेंड पर की व्यवस्था
आणंद. जिले की तारापुर स्थित एक बैंक की शाखा में लोगों की भीड़ को ध्यान में रखकर लेन देन की व्यवस्था बस स्टेंड पर की गई है।
तारापुर बैंक में बैंक में बड़ी संख्या में भीड़ के चलते लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन हो रहा था। जिसे ध्यान में रखकर तारापुर बस अड्डे पर बैंक की व्यवस्था की गई है। बस स्टेंड पर पांच-पांच फीट की दूरी पर ग्राहकों को खड़े होने की व्यवस्था भी की गई है। गौरतलब है कि इन दिनों कोरोना वायरस बचने के लिए सबसे प्रभावी उपाय सोशल डिस्टेंस बनाए रखना है। जिससे अस्थायी रूप से बस अड्डे पर बैंक की व्यवस्था की गई है।
लॉक डाउन के चलते...
शब-ए-बरात के दिन घरों में की इबादत
आणंद. जिले में शब-ए-बरात का पर्व घरों में इबादत कर मनाया। लोगों ने घरों में ही नमाज पढ़ कर देश को कोरोना वायरस से मुक्त करने की भी दुआ की।
वैश्विक महामारी के चलते पूरा देश लॉक डाउन का सामना कर रहा है। गुरुवार रात को शब-ए-बरात पर्व के उपलक्ष्य में लोगों ने इबादत घरों में ही की। जागरण और नमाज भी घरों में किया गया। मुस्लिम अग्रणियों ने पहले से ही शब-ए-बरात को घरों पर ही मनाने के लिए सूचना दी थी जिससे लोगों ने लॉक डाउन का पालन कर घरों में ही पर्व मनाया। लोगों का कहना है कि संभवत: सौ वर्षों में पहली बार लोगों ने यह पर्व घरों में मनाया है।
Published on:
10 Apr 2020 10:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
