
The precious heritage of Oswal Bhawan Society: Dr. Golchha
अहमदाबाद।शहर में रह रहे सिवांची मालाणी समुदाय के लिए ओसवाल भवन अनमोल धरोहर है। इस संस्था ने संपूर्ण समाज को एक सूत्र में बांधने का काम किया है। समाज की विविभ सस्थाओं एवं क्षेत्रों के आपसी मतभेदों को भुलाने का काम भी इस संस्था ने बखूबी किया है।
भारत सरकार के इंस्पायर फेलो एवं अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य सामाजिक निति विशेषज्ञ डॉ. महावीर गोलेच्छा ने यह कहा। वे ओसवाल वेलफेयर सोसायटी के रजत जंयती समारोह को विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थानी समुदाय को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों के राष्ट्र में पक्ष-विपक्ष दोनों का अपना महत्व है और मतभेद होना स्वाभाविक भी है, लेकिन समाज का हित सभी पदाधिकारियों के लिए सर्वोपरि होना चाहिए। मनभेद और मतभेदों को भुलाकर एकता, समन्वय का परिचय देते हुए कार्य करना चाहिए।
उन्होंने समाज के अध्यक्ष छोगालाल बाघमार के कार्यों की सराहना की। इस दौरान अध्यक्ष बाघमार को ‘समाज रत्न’ सम्मान से नवाजा गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में असरावा के विधायक प्रदीप परमार ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिवांची मालाणी समुदाय का स्थानीय विकास एवं सामाजिक कार्य में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने समाज को हरसंभव सहायता के लिए भरोसा दिलाया। मनपा की स्थायी समिति के अध्यक्ष प्रवीण पटेल भी यहां विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि इस संस्था के पौधे को उन्होंने उगते हुए देखा है जो आज इतना बढ़ गया है कि समाज को फल दे रहा है। समारोह में संस्था के ट्रस्टी, संरक्षक एवं दानदाताओं को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष बाघमार ने सभी को धन्यवाद दिया। समाज की सभी संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्य, ट्रस्टी एवं सरंक्षक की मौजूदगी में सुरेन्द्र जीरावाला ने आभार जताया।
चोरी होते देख महिला पहुंची तो धक्का देकर चोर हुए फरार
वटवा गामडी रोड पर शक्ति गार्डनिया इमारत में रविवार मध्यरात्रि चोरों ने इमारत के पांच मकानों के ताले तोडक़र चोरी करने की कोशिश की, एक मकान से सवा लाख से अधिक के आभूषण व नकदी ले गए। आहट सुनकर एक महिला जागी और पड़ोस में चोरी कर रहे चोरों को देखकर पहचान पूछी तो तीन युवक महिला को धक्का देते हुए फरार हो गए। मामले में रजनीश राय (३१) ने वटवा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। रीटाबेन चोटिल हुई हैं। वटवा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। रजनीश राय ने शिकायत में कहा है कि उनके घर के अलावा इनकी ही इमारत में चार मकानों के भी ताले टूटे, लेकिन माल-सामान बच गया।
Published on:
09 Jan 2018 09:19 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
