कुलियों के बोझा उठाने की दर में बढ़ोतरी

रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को माल-सामान ढोनेवाले लाइसेंसधारक कुलियों की मजदूरी में पश्चिम रेलवे ने 

less than 1 minute read
Jun 28, 2016
ahmedabad

अहमदाबाद।रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को माल-सामान ढोनेवाले लाइसेंसधारक कुलियों की मजदूरी में पश्चिम रेलवे ने बढ़ोतरी की है, जो एक जुलाई से लागू हो जाएगी। रेलवे के मुताबिक, जहां मौजूदा समय में ए एवं ए-1 स्टेशनों पर बोझा उठाने के कम से कम 40 किलोग्राम वजन उठाने की मजदूरी 40 रुपए है, जो बढ़कर 50 रुपए हो जाएगी, तो उन सभी 'बी' व 'सी' स्टेशनों की माल ढुलाई 40 रुपए से बढ़कर 45 रुपए हो जाएगा। इसके अलावा अन्य स्टेशनों पर माल ढुलाई चार्ज 35 रुपए से बढ़कर 40 रुपए हो जाएगा। वहीं दोपहिया या चार पहिया ट्राली के जरिए 160 किलोग्राम माल ढोने का चार्ज प्रति 80 रुपए हो जाएगा, जो अभी 60 रुपए है। व्हील चेयर अथवा स्ट्रेचर से बीमार या दिव्यांग व्यक्तियों को ले जाने की दर 80 रुपए होगी, जबकि चार व्यक्तियों के द्वारा किसी जरूरतमंद को ले जाने की दर 130 रुपए होगी।

वेटिंग चार्ज में भी बढ़ोतरी

कुलियों के वेटिंग चार्ज में भी बढ़ोतरी की गई। जहां ए-1 एवं ए क्लास स्टेशनों पर 30 मिनट वेटिंग चार्ज में छूट होगी, लेकिन उसके बाद एक घंटे या उससे अधिक समय के लिए वेटिंग चार्ज 40 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए किया जाएगा। वहीं बी और सी स्टेशनों के लिए वेटिंग चार्ज 40 रुपए से बढ़ाकर 45 रुपए तथा अन्य सभी स्टेशनों के लिए 35 से बढ़ाकर 40 रुपए हो जाएगा। अहमदाबाद मंडल में करीब 450 लाइसेंसधारक कुली हैं। अहमदाबाद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि वे स्टेशन जिनकी सालाना आय 50 करोड़ या उससे ज्यादा है उनको ए-1 कैटेगरी में रखा गया है जबकि 6 करोड़ और 50 करोड़ रुपए के बीच की सालाना आवक वाले स्टेशनों को ए कैटेगरी में हैं। अहमदाबाद मंडल में अहमदाबाद ए-1 कैटेगरी और महेसाणा, पालनपुर, विरमगाम, गांधीधाम और भुज 'एÓ कैटेगरी वाले स्टेशन हैं।

Published on:
28 Jun 2016 04:08 am
Also Read
View All

अगली खबर