18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वलसाड और नवसारी में बाढ़ जैसे हालात

दक्षिण गुजरात के नवसारी और वलसाड जिलों में भारी बारिश से अधिकांश नदियां उफान पर हैं। वलसाड शहर के काश्मीरनगर, तारियावाड़ में...

2 min read
Google source verification
Things like floods in Valsad and Navsari

Things like floods in Valsad and Navsari

वलसाड/नवसारी।दक्षिण गुजरात के नवसारी और वलसाड जिलों में भारी बारिश से अधिकांश नदियां उफान पर हैं। वलसाड शहर के काश्मीरनगर, तारियावाड़ में एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें तैनात कर दी गई हैं। नवसारी तहसील में ३६ घंटे में १३, जलालपोर तहसील में १२ और वलसाड में २४ घंटे में ७ इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। वलसाड में औरंगा नदी के पुल पर जलस्तर खतरे के निशान को पार कर जाने से पुलिस ने आवागमन बंद करवा दिया। भारी बरसात को देखते हुए कलक्टर की अध्यक्षता में बुधवार को आपात बैठक कर बचाव कार्य की तैयारियों की समीक्षा की गई।

धरमपुर और कपराड़ा में कई इलाकों में पानी भर गया। निचले इलाकों में रेड अलर्ट अलार्म बजाकर लोगों को खतरे से सावधान किया गया। कई जगह से लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया। जिला प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है। खेरगाम में 8 .5 इंच बारिश से निचले विस्तारों में जलभराव की समस्या आई। नवसारी जिले में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।


सूरत-मुंबई रेल मार्ग तीसरे दिन भी बाधित

मुंबई के साथ दक्षिण गुजरात के विभिन्न इलाकों में मूसलाधार बारिश के बुधवार को भी सूरत और मुंबई के बीच रेल सेवाएं बाधित रहीं। एक दर्जन गडिय़ों को रद्द करना पड़ा और आधा दर्जन को मार्ग बदल कर चलाया गया। गाडिय़ां रद्द हो जाने के कारण यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सूरत से मुंबई जाने के लिए कई लोगों को बसों की शरण लेनी पड़ी। बुधवार को भी रोडवेज ने सूरत से मुंबई के लिए आठ विशेष बसें चलाईं। सूरत-मुंबई के बीच कई गाडिय़ां लेट चल रही हैं और यात्री विभिन्न स्टेशनों पर अटके हुए हैं।

नवसारी में ६५० को सुरक्षित जगह पहुंचाया

नवसारी जिले में भारी बारिश के कारण जलमग्न इलाकों से प्रशासन ने ६५० से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। हालात को देखते हुए प्रशासन सतर्क है। पिछले ३६ घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण नवसारी शहर और जिले के विजलपोर सहित अधिकांश कस्बों में पानी-पानी हो गया है। कई जगह जलभराव हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग ४८ पर जलभराव से यातायात प्रभावित रहा। 36 घंटे में नवसारी में 13 इंच, जलालपोर में 12 इंच, चिखली में 9 इंच, खेरगाम में 8 इंच, गणदेवी में साढ़े सात इंच और वांसदा में 5 इंच बरसात दर्ज की गई।

बारडोली, महुआ अस्त-व्यस्त, एक डूबा

सूरत जिले के महुवा और बारडोली में मंगलवार देर रात शुरू हुई तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। बारडोली में मंगलवार देर रात से बुधवार सुबह दस बजे तक 9 इंच बारिश दर्ज की गई। इससेनिचले इलाकों में पानी घुस गया। शहर के मध्य की कोयली खाड़ी का पानी किनारे के घरों में घुस गया। खाड़ी के किनारे बसे 50 से अधिक परिवार सुरक्षित स्थानों पर चले गए। खाड़ी में डूबने से एक जने की मौत हो गई।