20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डंपर से भिडंत के बाद कार में लगी आग, चालक सहित तीन जनों की झुलसने से मौत

साबरकांठा जिले में दर्दनाक हादसा

less than 1 minute read
Google source verification
डंपर से भिडंत के बाद कार में लगी आग, चालक सहित तीन जनों की झुलसने से मौत

डंपर से भिडंत के बाद कार में लगी आग, चालक सहित तीन जनों की झुलसने से मौत

हिम्मतनगर. साबरकांठा जिले की तलोद तहसील के पाशी ना मुवाड़ा के समीप शुक्रवार देर रात को डंपर से भिडंत के बाद कार में आग लगने से चालक सहित तीन जनों की झुलसने से मौत हो गई। आग इतनी तेजी से फैली कि चालक सहित कार में सवार तीनों को निकलने का मौका ही नहीं मिला था।


सूत्रों के अनुसार मोडासा से तलोद की ओर जा रही कार तलोद तहसील के पाशी ना मुवाड़ा के समीप एक डंपर से भिड़ गई। इसके साथ ही कार में आग लग गई। अचानक आग लगने के कारण कार चालक सहित तीन जनों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और झुलसने से तीनों की मौत हो गई।


डंपर चालक से सूचना मिलने पर तलोद थाने की टीम मौके पर पहुंची। तीनों मृतकों के शवों को बाहर निकालकर तलोद के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जांच के दौरान एक मृतक की पहचान अंकित मखराम वणजारा (29) के रूप में हुई है। बाकी शवों की शिनाख्त जारी है। पुलिस टीम ने तीनों मृतकों के शवों को डीएनए जांच व चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम करवाने के लिए अहमदाबाद पहुंचाया।