
Three more women die of swine flu
राजकोट।राजकोट सहित पूरे सौराष्ट्र में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार को राजकोट में स्वाइन फ्लू से तीन और महिलाओं की मौत हो गई । इसके साथ ही यह आंकड़ा बढक़र 101 तक पहुंच गया। वहां स्वाइन फ्लू के 48 मरीजों का अभी भी उपचार चल रहा है। इसमें 14 मरीज वेंटीलेटर पर हैं।
सिविल हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष महेता के अनुसार राजकोट जिले की जेतपुर तहसील के मंडलीकपुर गांव की 42 वर्षीय महिला को गत 13 अगस्त को स्वाइन फ्लू की आशंका पर एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जांच के बाद उसमें स्वाइन फ्लू पॉजीटिव पाए जाने पर एक सितंबर को सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया। उपचार के दौरान शनिवार सवेरे उनकी मौत हो गई। इसके अलावा राजकोट के निजी अस्पताल में दाखिल जामनगर की 60 वर्षीय वृद्धा और गिर सोमनाथ की 43 वर्षीय महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई।
भावनगर में भी महिला की मौत
भावनगर के सर. टी. हॉस्पिटल में शुक्रवार रात अमरेली जिले के वांडलिया गांव की एक महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। वांडलिया गांव की 60 वर्षीय वृद्धा को स्वाइन फ्लू की आशंका होने पर सर.टी. हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था। जांच के दौरान स्वाइन फ्लू पॉजीटिव पाए जाने और हालत खराब होने पर उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। इस महिला की मौत से भावनगर में स्वाइन फ्लू से मृतकों की संख्या 28 तक पहुंच गई है।
सूरत में 13 नए मरीज भर्ती
सूरत. स्वाइन फ्लू की चपेट में आए नए 13 पॉजिटिव मरीज शनिवार को सामने आए। सभी को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। नए मरीजों के साथ अब तक स्वाइन फ्लू के कुल मरीजों की संख्या 288 हो गई है। इनमें से 18 जनों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को दर्ज नए 13 मरीजों में सर्वाधिक 5 मरीज अठवा जोन में सामने आए हैं। इसके अलावा सेंट्रल जोन में 3, वराछा जोन में 2 और उधना, रांदेर तथा कतारगाम जोन में 1-1 पॉजिटिव मरीज मिले हंै।
13 में से 8 पुरुष और 5 महिलाएं हैं। नए 13 मरीजों के साथ स्वाइन फ्लू के कुल मरीज 288 हो गए हैं। 41 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं और इनमें से 22 की हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं 2 को वेंटीलेटर, 2 को बीपेप और 15 को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। गौरतलब है कि शहर में दस्तक देने के बाद से स्वाइन फ्लू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग के बीमारी पर काबू पाने का हर संभव प्रयास करने के दावों के बावजूद रोजाना नए मरीज सामने आ रहे हैं।
Published on:
03 Sept 2017 04:45 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
