
अहमदाबाद में तीन नए माइक्रो कन्टेनमेंट
अहमदाबाद शहर में तीन नए माइक्रो कन्टेनमेंट लागू किए गए हैं। जबकि पांच से मुक्ति दी गई है। इसके साथ ही शनिवार तक शहर में माइक्रो कन्टेनमेंट जोन की संख्या 102 रह गई है।
शहर में कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखकर शनिवार को कोविड इन्चार्ज डॉ. राजीव कुमार गुप्ता (आईएएस) की अध्यक्षता और मनपा आयुक्त मुकेश कुमार व अन्य अधिकारियों के बीच हुई बैठक में विविध मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान कोरोना के केस रिपीट होने के कारण तीन क्षेत्रों में माइक्रो कन्टेनमेंज जोन लागू करने का निर्णय किया गया है। इनमें दो उत्तर पश्चिम एवं एक दक्षिण पश्चिम जोन में लागू किया गया है। इसके अलावा जिन कोरोना की स्थिति में सुधार होने पर जिन पांच इलाकों से माइक्रो कन्टेनमेंट से मुक्ति मिली है उनमें सबसे अधिक दो दक्षिण जोन के हैं। जबकि उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम जोन में एक-एक माइक्रो कन्टेनमेंट लागू किए गए हैं। अहमदाबाद शहर में शनिवार तक कुल 104 कन्टोनमेंट जोन थे इनमें से घटकर अब 102 रह गए हैं। अहमदाबाद के कोविड इन्चार्ज डॉ. गुप्ता के अनुसार शहर में कोरोना को नियंत्रण में करने की दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं। फिलहाल घर-घर जाकर सर्वेलेंस एवं स्क्रीनिंग की प्रक्रिया की जा रही है।
Published on:
25 Oct 2020 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
