23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: शहर में 2 दिन में तीन लोगों की हत्या, कारण भी चौंकाने वाले

three people killed in ahmedabad city in two days -मेघाणीनगर में रास्ते में खड़े वाहन को हटाने के विवाद में चाकू मारकर हत्या-अमराईवाड़ी में शराब पीकर आए पति की पत्नी ने गला दबाकर ली जान-गायकवाड़ हवेली इलाके में शराब पीने से रोकने पर हत्या

2 min read
Google source verification
Ahmedabad: शहर में 2 दिन में तीन लोगों की हत्या, कारण भी चौंकाने वाले

Ahmedabad: शहर में 2 दिन में तीन लोगों की हत्या, कारण भी चौंकाने वाले

Ahmedabad. शहर में दो दिनों में हत्या की तीन घटनाएं सामने आई हैं। मेघाणीनगर थाना इलाके में रास्ते में खड़े वाहन को हटाने के लिए कहने पर हुए विवाद में तीक्ष्ण हथियार से वार कर युवक की दो लोगों ने हत्या कर दी, जबकि अमराईवाड़ी में खुद पत्नी ने ही शराब पीकर आए पति के झगड़ा करने पर गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। जबकि गायकवाड हवेली थाना इलाके में धार्मिक स्थल के पास शराब पीने से रोकने पर युवक की हत्या कर दी गई। इन तीनों ही मामलों में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
मेघाणीनगर पुलिस के अनुसार 13 जनवरी की शाम को साढ़े छह बजे मेघाणीनगर में वीवी तोमर स्कूल के पास सावित्रीनगर में बाइक हटाने को लेकर सावित्रीनगर निवासी चिराग पाटिल (20) की भार्गव रोड चंदननगर निवासी सुमित सोलंकी के साथ कहासुनी हो गई थी। सुमित बाइक लेकर रास्ते में खड़ा था उससे बाइक हटाने के लिए कहने पर उससे झगड़ा हुआ था। इसी बात की रंजिश में बासी उत्तरायण की शाम 15 जनवरी को किस्मतनगर और गंगानगर के बीच रास्ते पर गुजरने के दौरान सुमित और उसके साथ आए गौरव नाम के युवक ने चिराग पर तीक्ष्ण हथियार से हमला कर दिया। बचाव के दौरान इन्होने चिराग के मामा भीखा पाटिल और उसके मित्र को भी धमकाया और मारने की कोशिश की। हमला कर दोनों फरार हो गए। जख्मी हालत में चिराग को पास के अस्पताल में फिर सिविल अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

शराब पीकर झगड़ा करता था पति
अमराईवाड़ी थाना इलाके में स्वस्तिक चार रास्ते के पास स्थित आशापुरीनगर में दीपक उर्फ पिन्टू चारण नाम के युवक की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या उसी की पत्नी हेतल ने की होने की बात सामने आई है। यह घटना 14 जनवरी की शाम को घर पर ही हुई। उत्तरायण पर्व के दिन दीपक पतंग उड़ाने के बाद बाहर गया और शराब पीकर आया। उसने घर आने के बाद हेतल से झगड़ा करना शुरू कर दिया। इस दौरान हेतल ने उसका गला दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। अमराईवाड़ी पुलिस ने इस मामले में मृतक की मां कमलाबेन चारण की शिकायत पर पुत्रवधू हेतल के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है।

शराब पीने से रोका तो किया वार
गायकवाड़ हवेली पुलिस के अनुसार उत्तरायण की शाम को एक धार्मिक स्थल के पास बैठकर शराब पी रहे दो युवकों को वटवा चारमालिया निवासी फिरोज पठान ने रोका। यहां बैठकर शराब न पीने के लिए कहा। ऐसा कहने पर शराब पीने बैठे खानजान दरवाजा चर्च के सामने रहने वाले नईम शेख और करीम शेख नाम के दोनों युवक आवेश में आ गए। उन दोनों ने फिरोज के साथ झगड़ा किया और फिर तीक्ष्ण हथियार से फिरोज पर हमला कर दिया। बीच बचाव के दौरान फिरोज का भाई मोहसिनखान भी जख्मी हुआ। उपचार के लिए फिरोज को एलजी अस्पताल ले गए जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक फिरोज के छोटे भाई मोहसिन की पत्नी साजियाबानू की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया है।