
अहमदाबाद।पिछले एक सप्ताह से जमीन पर प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) व वाईब्रेंट गुजरात वैश्विक निवेशक सम्मेलन में गांधीनगर व अहमदाबाद देशी -विदेशी मेहमानों से व्यस्त रहे, तो बुधवार सुबह से ही प्रदेशवासियों की नजरें आसमां पर टिक जाएंगी।
रात में टुक्कल के रूप में सितारे अंधेरी रात में आसमां में उड़ेंगे। वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक निवेशक सम्मेलन (वाइब्रेंट समिट) में करोड़ों रूपए के करार (एमओयू) की प्रस्तावित धन वर्षा से गद्गद् गुजरात की नजर अब अगले दो दिन (बुधवार व गुरूवार) आसमान पर रहेंगी। पतंग पर्व उत्तरायण बुधवार को मनाया जाएगा, जिसका सुरूर गुरूवार को भी रहेगा।
गुजरात में उत्तरायण पर्व दो दिन का मनाया जाता है। बुधवार को ऊंधियु-जलेबी के चटकारे के साथ पतंगबाज सुबह से ही छतों पर चढ़ जाएंगे व दिनभर फिल्मी एवं गुजराती संगीत के साथ पतंगबाजी का लुत्फ उठाएंगे। पतंगबाजी के साथ-साथ खाने मे ऊंधियु-जलेबी के साथ तिल के व्यंजन थाली की शोभा बढ़ाएंगे।
उत्तरायण पर्व पर पतंगबाजी करके पूरे दिन मौज मस्ती करने वाले प्रदेशवासी बुधवार को आसमान में प्रधानमंत्री मोदी ही नहीं बल्कि अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भी पतंगों को उड़ाते दिखाई देंगे। उत्तरायण पर्व पर यूं तो फिल्मी सितारों से लेकर हर प्रकार की पतंगें आसमान पर दिखाई देती है, लेकिन इस बार मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए पतंग कारीगरों ने मोदी एवं ओबामा की विशेष पतंगें तैयार की है, जिनकी लोगों में ज्यादा मांग रही।
मंगलवार रात तक यूं तो हर प्रकार की पतंगों की जमकर बिक्री हुई, लेकिन विशेषकर मोदी-ओबामा की फोटो वाली पतंगों ने लोगों को अपनी ओर आकर्षिक किया। दिनभर संगीत के सुरों के साथ पतंगबाजी का लुत्फ उठाने के बाद रात को आसमां पर टुक्कलों का रंगीन नजारा देखने को मिलेगा।
मंगलवार रात तक पतंगों की दुकानों पर एवं डोर रंगवाने वालों की भीड़ देखने को मिली। उत्तरायण पर दान-पुण्य का भी महत्व होने से बुधवार को गायों को हरी घास एवं निर्धनों को खाना खिलाया जाएगा।
अहमदाबाद से लेकर गांधीनगर, जामनगर, राजकोट, आणंद, खेड़ा सहित प्रदेशभर में मोदी-ओबामा की तस्वीरों वाली पतंगों की अधिक खरीदारी हो रही है। हर जगह इन दोनों नेताओं की पतंगों की ज्यादा मांग रही।
पतंगों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और मोदी की माता हीराबा के साथ-साथ फिल्मी सितारें भी छाए हुए हैं। इसके अलावा देश के नक्शा के साथ-साथ वर्ष 2015 लिखी पतंगे भी बाजार में उपलब्ध हैं, जो लोगों को लुभा रही है। बुधवार सुबह से ही आसमां रंगबिरंगी पतंगों से पट जाएगा, तो रात को टुक्कलों की नजारा देखने को मिलेगा।
अमिताभ आज शहर में, पतंग भी उड़ाएंगे
अहमदाबाद . हिन्दी फिल्मशमिताभ के स्टार कलाकार अमिताभ बच्चन, धनुष व अक्षरा हसन मकर संक्रांति पर बुधवार को अहमदाबाद आएंगे। वे यहां गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के साथ नारायणपुरा में पतंगबाजी का लुत्फ उठाएंगे तो अपरान्ह बाद यह खास जश्न मनाएंगे।
गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड के ब्रांड अम्बेसडर अमिताभ पहली बार गुजरात के इस महोत्सव में शामिल होंगे। अमिताभ व धनुष यहां पतंग उड़ाएंगे। उनके बीच की अनोखी जुगलबंदी का दर्शक आनंद उठा सकेंगे। गौरतलब है कि शमिताभ फिल्म 6 फरवरी को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
