
पालनपुर. गुजरात के चार यूपीएससी टॉपर्स ने पालनपुर में एक साथ 2,000 छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा के लिए मार्गदर्शन दिया।
बनासकांठा जिला कलक्टर मिहिर पटेल ने प्रतियोगी और सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए पहल की। इसके तहत जिला प्रशासन और अहमदाबाद के स्पीपा के संयुक्त तत्वावधान में पालनपुर में निःशुल्क मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन किया गया। यूपीएससी टॉपर्स ने कहा कि संकल्प, संघर्ष, श्रद्धा और धैर्य से सफलता निश्चित मिलती है।
यूपीएससी सीएसई-2024 के परिणाम में पूरे देश में दूसरा रैंक प्राप्त करने वाली वडोदरा की हर्षिता गोयल ने कहा कि वे चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं तथा उन्होंने देश की सेवा करने तथा समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से सिविल सेवाओं की तैयारी शुरू की थी। सफलता का मंत्र देते हुए उन्होंने कहा कि व्यक्ति को योजना बनानी चाहिए, सपने देखने चाहिए और खूब प्रयास करना चाहिए। उन्होंने यूपीएससी को देश और दुनिया को बेहतर स्थान बनाने की जिम्मेदारी की यात्रा बताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पुस्तकों के बीच अपने शौक पूरे करने चाहिए। प्रकृति और परिवार से उन्हें ऊर्जा मिलेगी तथा माता-पिता की भूमिका महत्वपूर्ण है।
यूपीएससी परीक्षा में चौथी रैंक हासिल करने वाली मार्गी शाह ने कहा कि छोटी-छोटी चीजों के लिए आभारी होना महत्वपूर्ण है। उन्होंने अहमदाबाद केे एलडी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। 2017 में उनके सिर से पिता का साया उठ गया, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और कड़ी मेहनत की। जिसका नतीजा सफलता के रूप में सामने आया। उन्होंने माता-पिता से अपने बच्चों पर भरोसा रखने को कहा।
यूपीएससी परीक्षा में तीसवां स्थान प्राप्त करने वाले स्मित पंचाल ने कहा कि संकल्प, संघर्ष, श्रद्धा और धैर्य रखें तथा संकल्प से ही सफलता और आसमान को अपना लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने मनोबल को सफलता की कुंजी माना और छात्रों से पाठ्यक्रम को जन्मकुंडली बनाने तथा भाषा पर पकड़ बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी लक्ष्य के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग, नोट्स तैयार करना तथा तन, मन, धन से मेहनत करना आवश्यक है।
यूपीएससी परीक्षा में 507वीं रैंक हासिल करने वाले बनासकांठा जिले के मूल निवासी बृजेश बारोट ने कहा कि आर्ट्स और कॉमर्स समेत सभी छात्र यूपीएससी में निश्चित रूप से सफलता हासिल कर सकते हैं। मन में दृढ़ संकल्प के साथ नियमित रूप से जीसीआरटी और एनसीआरटी की पुस्तकें और समाचार पत्र पढ़ना बहुत महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही चैट जीपीटी और यूट्यूब जैसे मीडिया के माध्यम से भी परीक्षा की तैयारी जा सकती है।
Updated on:
04 Jun 2025 10:43 pm
Published on:
04 Jun 2025 10:42 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
